---Advertisement---

पटना में ट्रिपल मर्डर, हत्या कर भाग रहे दो अपराधियों को भीड़ ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

On: November 24, 2025 10:37 PM
---Advertisement---

पटना: गोपालपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को ऐसी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। पहले अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी, इसके तुरंत बाद गुस्साई भीड़ ने भाग रहे संदिग्ध अपराधियों में से दो को पकड़कर पीट-पीटकर मार डाला। एक ही घटनाक्रम में तीन मौतों ने प्रशासन को चौकन्ना कर दिया है और इलाके में भारी तनाव फैल गया है।

अशर्फी की गोली मारकर हत्या

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान अशर्फी के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि उसे अज्ञात कारणों से तीन की संख्या में आए अपराधियों ने नजदीक से गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात होते ही आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

भीड़ ने दो अपराधियों को पकड़कर उतारा मौत के घाट

अशर्फी की हत्या की खबर क्षण भर में पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और भाग रहे अपराधियों का पीछा शुरू हो गया। पीछा करते हुए भीड़ ने दो आरोपितों को पकड़ लिया। हत्या से पहले ही उग्र हो चुकी भीड़ ने दोनों पर लाठी-डंडों और पत्थरों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

भीड़ की हिंसा इतनी भयावह थी कि दोनों कथित अपराधियों की मौके पर ही मौत हो गई। तीसरा अपराधी अंधेरे और अफरातफरी का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा, जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।

पुलिस प्रशासन में हड़कंप, तीन शव कब्जे में लिए

घटना की गंभीरता को देखते हुए गोपालपुर थाना पुलिस तत्काल दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। पुलिस ने अशर्फी और मॉब लिंचिंग में मारे गए दो आरोपितों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह बेहद गंभीर मामला है, जिसमें एक तरफ हत्या हुई और दूसरी तरफ भीड़ हिंसा ने दो लोगों की जान ले ली। दोनों घटनाओं की अलग-अलग धाराओं में जांच की जाएगी।

क्षेत्र में तनाव, अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती

घटनास्थल और आसपास के इलाकों में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस लोगों से शांति बनाए रखने और कानून को अपने हाथ में न लेने की अपील कर रही है।

कानून व्यवस्था पर सवाल

पटना के इस घटनाक्रम ने बिहार की कानून-व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक ही समय में हत्या और मॉब लिंचिंग ने जनता के बढ़ते आक्रोश और अपराधियों के हौसलों, दोनों की कठोर तस्वीर पेश की है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

भागलपुर: बारात में डांस कर रही नाबालिग लड़की से छेड़खानी ‌करने लगा मोहम्मद मोज्जसम, विरोध करने पर दूल्हा समेत पूरी बारात को पीटा, गहने और नकदी भी लूट ली

‘मारब सिक्सर के 6 गोली छाती में…’ RJD ने 32 भोजपुरी गायकों को नोटिस भेज मांगा जवाब

दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग बिहार के लिए रवाना, महाबलीपुरम में 10 साल से हो रहा था निर्माण; 3 करोड़ आई लागत

नीतीश सरकार को समर्थन देने को तैयार ओवैसी, लेकिन रख दी ये बड़ी शर्त

बेगूसराय: सम्राट चौधरी के गृहमंत्री बनते ही खूंखार अपराधी शिवदत्त राय का एनकाउंटर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

बिहार सरकार में सम्राट चौधरी को गृह मंत्रालय,तेजस्वी यादव बोले,सीएम नीतीश सिर्फ मुखौटा, इस बार भाजपा कर रही है खेला