---Advertisement---

रांची में भीषण सड़क हादसा, ट्रक की चपेट में आकर CUJ के दो छात्रों की मौत

On: February 5, 2025 9:12 AM
---Advertisement---

रांची: रांची के मांडर में दर्दनाक घटना सामने आई है। मांडर थाना क्षेत्र के मालटोटी डाइवर्सन में एक ट्रक ने दो स्टूडेंट को रौंद दिया। इस हादसे में एक युवक और युवती की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों मृतक सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड (CUJ) के छात्र-छात्रा थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हादसा ट्रक चालक की लापरवाही के कारण हुआ है। मरने वाले छात्र का नाम देवदास है। वहीं छात्रा का नाम ऐश्वर्या है। दोनों जियो-इफॉर्मेटिक डिपार्टमेंट के स्टूडेंट हैं। छात्र देवदास पीएचडी स्कॉलर था। वहीं छात्रा मास्टर्स पहले साल में पढ़ती थी।

जानकारी के मुताबिक दोनों एक बाइक पर सवार हो कर ब्रांबे कैंपस से मनातू कैंपस जा रहे थे। इसी बीच डाइवर्सन के पास मालवाहक ट्रक ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना बुधवार को सुबह लगभग 9 बजे की है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर हंगामा कर दिया। शव को घटनास्थल पर रखकर लोगों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि कोयले से लदा ट्रक डायवर्जन से गुजर रहा था। इस दौरान दूसरी तरफ से आ रहे बाइक सवार दोनों छात्र और छात्रा ट्रक की चपेट में आ गए। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, दोनों युवक और युवती पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे। दोनों के परिजनों को विश्वविद्यालय की ओर से सूचना दे दी गई है। ठोकर मारने वाले ट्रक ड्राइवर को विद्यार्थियों और स्थानीय लोगों ने पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now