---Advertisement---

पालकोट: पेसा कानून में ग्रामसभा के अधिकार व जिम्मेदारी विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

On: October 8, 2025 8:15 PM
---Advertisement---

विजय बाबा


पालकोट: आज पालकोट प्रखंड सभागार में प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसका विषय था – “अनुसूचित क्षेत्र में ग्राम सभा के अधिकार एवं जिम्मेदारियाँ (पेसा कानून)”। यह प्रशिक्षण विशेष रूप से प्रखंड के सभी ग्राम प्रधानों के लिए आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री विजय उराँव ने ग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम प्रधान एक महत्वपूर्ण पद पर आसीन होते हैं और उनकी अध्यक्षता में ग्राम सभा की बैठकें होती हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण ग्राम प्रधानों को पेसा कानून के तहत ग्राम सभा के अधिकारों और दायित्वों की बेहतर समझ देगा, जिससे वे अपने कर्तव्यों का प्रभावी ढंग से निर्वहन कर सकें।

मुख्य प्रशिक्षक श्री जितेन्द्र कुमार सिंह द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उन्होंने पेसा कानून की मूल अवधारणाओं, ग्राम सभा की शक्तियों, परंपरागत स्वशासन, और स्थानीय संसाधनों के संरक्षण में ग्राम सभा की भूमिका पर विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर पंचायती राज पदाधिकारी श्री राम लखन सिंह यादव सहित अनेक ग्राम प्रधान जैसे बना पाहन, फिरू पाहन, डोमन पाहन, मंगरा उराँव, बहुरा पाहन, पहना पाहन, कमल पाहन, भोला पुजार, चुमा पाहन, विश्राम पाहन आदि उपस्थित थे। प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी मीडिया को पंचायती राज पदाधिकारी श्री राम लखन सिंह यादव द्वारा दी गई।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now