रांची: आम आदमी पार्टी झारखंड के पदाधिकारियों और सक्रिय कार्यकर्ताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर ‘मंथन’ 12 और 13 अक्टूबर को स्थानीय पुराने विधानसभा सभागार में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश प्रभारी शिवचरण गोयल और विशिष्ट अतिथि प्रभारी सुशील सिंह, पूर्व प्रदेश संयोजक जयशंकर चौधरी, आशुतोष सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश मीडिया सह प्रभारी कुमार राकेश ने किया।
दूसरे सत्र को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी शिवचरण गोयल ने कहा कि झारखंड के कार्यकर्ताओं में अपार ऊर्जा और क्षमता है। संगठन विस्तार, जन-जुड़ाव और आंदोलात्मक रणनीति के लिहाज से यह शिविर मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब का शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, रोजगार और महिला सम्मान मॉडल अब झारखंड में भी लागू करने की आवश्यकता है।
प्रदेश सह प्रभारी सुशील सिंह ने कहा कि झारखंड की जनता बदलाव के लिए आम आदमी पार्टी की ओर उम्मीद भरी निगाहों से देख रही है। प्रशिक्षण शिविर में शामिल प्रत्येक पदाधिकारी हजारों कार्यकर्ताओं के बराबर है। उन्होंने कहा कि नेतृत्व क्षमता के विकास और संगठन को मजबूत करने के लिए ऐसे प्रशिक्षण लगातार आयोजित किए जाने चाहिए।
शिविर में प्रदेश पदाधिकारियों के साथ विभिन्न जिलों के नवनियुक्त पदाधिकारी भी शामिल हुए। दो दिवसीय प्रशिक्षण में संगठनात्मक, रचनात्मक, आंदोलात्मक और नेतृत्वकारी दक्षता पर विभिन्न सत्र आयोजित किए गए।
कार्यक्रम के दौरान झारखंड में पार्टी की नीति और भावी रणनीति तय की गई तथा आगामी आंदोलनों की रूपरेखा पर भी चर्चा हुई। साथ ही गीत-संगीत, कविता और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को जीवंत बना दिया।
कार्यक्रम में प्रदेश, जोन और जिलों के पदाधिकारियों में प्रीतम मिश्रा, प्रभात शर्मा, मंटू पांडेय, नरेंद्र चौबे, पवन पांडेय, विधान चंद्र राय, राजेश लिंडा, संगीता तिर्की, भास्कर सुमन, सूर्य प्रकाश, कौशल किशोर बच्चन, के. विश्वा, अरविंद विकास, राजेश सिन्हा, बैजनाथ गोराई, धर्मेंद्र शर्मा, मुन्ना कुमार, धर्मेंद्र सिंह, आनंद मंडल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने की दिशा में यह कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगा।
रांची: आम आदमी पार्टी का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न













