---Advertisement---

जमशेदपुर:ग्राम सभा सशक्तिकरण पर दो दिवसीय कार्यकर्ता क्षमता वर्धन प्रशिक्षण

On: June 20, 2025 6:15 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर:युवा (यूथ यूनिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन) द्वारा संचालित ग्राम सभा सशक्तिकरण परियोजना के तहत दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन होटल बुलेवर्ड, बिष्टुपुर में किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य संस्था के कार्यकर्ताओं को ग्राम सभा, पंचायत व्यवस्था और स्थानीय स्वशासन की प्रक्रियाओं को लेकर गहन जानकारी देना था।


प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में सुधीर कुमार पॉल ने भाग लिया। उन्होंने ग्राम सभा की भूमिका, संरचना, कार्यप्रणाली एवं महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। प्रशिक्षण में बताया गया कि ग्राम सभा लोकतांत्रिक विकेन्द्रीकरण की मूल इकाई है, और यह ग्रामीण स्तर पर पारदर्शिता, जवाबदेही एवं सहभागिता को सुनिश्चित करती है।

श्री पॉल ने ग्राम सचिवालय के संरक्षण, उसके प्रबंधन, तथा महत्वपूर्ण दस्तावेजों के सुरक्षित रख-रखाव के तरीकों पर भी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ग्राम सचिवालय न केवल प्रशासनिक कार्यों का केंद्र होता है, बल्कि यह ग्रामीण नागरिकों और पंचायत प्रतिनिधियों के बीच संपर्क का सेतु भी होता है।

कार्यक्रम में ग्राम सभा की स्थायी समितियों, उनके कार्य, अधिकार और जवाबदेही पर भी विशेष सत्र आयोजित किया गया। साथ ही ग्राम सचिवालय के सुचारू संचालन, बैठक के आयोजन, रिकॉर्ड संधारण और कार्य रिपोर्टिंग की प्रक्रिया को भी विस्तार से समझाया गया।

प्रशिक्षण के दौरान पंचायती राज व्यवस्था की संवैधानिक संरचना, 73वें संविधान संशोधन, त्रिस्तरीय पंचायती राज प्रणाली (ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद) पर भी गहन चर्चा हुई। प्रतिभागियों को यह बताया गया कि कैसे एक सशक्त ग्राम सभा, लोकतंत्र को जमीनी स्तर तक मजबूत करने में सहायक हो सकती है।

इस प्रशिक्षण में परियोजना से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं की की सक्रिय उपस्थित रही है|

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

रांची: पारस हॉस्पिटल ने किया करिश्मा, मल्टी-ऑर्गन फेल्योर से जूझ रहे मरीज की बचाई जान

पूर्व डीजीपी अनुराग गुप्ता और गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के बीच थे संबंध : बाबूलाल मरांडी

एमजीएम अस्पताल का सी आर्म मशीन खराब,ऑपरेशन के इंतजार में तड़प रहे हैं मरीज,DC करें हस्तक्षेप: विकास सिंह

पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में मुख्य योग शिक्षक का प्रशिक्षण संपन्न,जमशेदपुर के योग शिक्षकों को स्वामी रामदेव ने किया सम्मानित

रांची: राज्यस्तरीय पुरुष नसबंदी अभियान की शुरुआत, स्वास्थ्य मंत्री ने जागरुकता रथ को दिखाई हरी झंडी

अल-फलाह यूनिवर्सिटी की सदस्यता रद्द, दिल्ली ब्लास्ट के बाद AIU का बड़ा एक्शन