---Advertisement---

गिरिडीह: कुएं में डूबने से दो छात्राओं की मौत, गांव में पसरा मातम

On: September 18, 2025 7:38 PM
---Advertisement---

गिरिडीह: जिले के सरिया प्रखंड अंतर्गत चिरुआ सरीफ गांव में गुरुवार को एक हृदयविदारक हादसा हो गया। यहां उत्क्रमित उच्च विद्यालय कपिलो की दो छात्राओं की कुएं में डूबकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान 12 वर्षीय जाहिदा खातून और 13 वर्षीय गुलाब शाह परवीन के रूप में हुई है। दोनों बच्चियां कक्षा नौवीं की छात्रा थीं।

जानकारी के मुताबिक, स्कूल से छुट्टी होने के बाद दोनों सहेलियां घर लौट रही थीं। रास्ते में खेलते-खेलते वे गांव के एक पुराने और जर्जर कुएं के पास पहुंच गईं। अचानक संतुलन बिगड़ने से दोनों उसमें गिर गईं। स्थानीय लोगों ने शोर सुनते ही मौके पर पहुंचकर रस्सी की मदद से बच्चियों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं।

इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में कई पुराने कुएं खुले और असुरक्षित पड़े हैं, जो हादसों को न्योता देते हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि सभी ऐसे कुओं को तुरंत ढककर सुरक्षित किया जाए, ताकि भविष्य में कोई और जान न जाए।

घटना की सूचना मिलते ही सरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बगोदर ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now