---Advertisement---

जम्मू-कश्मीर: शोपियां में आतंकियों के दो मददगार गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद बरामद

On: May 19, 2025 12:30 PM
---Advertisement---

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों ने शोपियां जिले के डीके पोरा इलाके में आतंकवादियों के दो मददगारों को पकड़ा है। जिनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं। इन दो मददगारों के पास से दो पिस्तौल, चार ग्रेनेड, 43 जिंदा राउंड और अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है। एफआईआर दर्ज कर ली गई है। फिलहाल, आगे की कार्रवाई चल रही है।

शोपियां पुलिस की ओर से इस संबंध में जानकारी दी गई है। पुलिस के मुताबिक, डीके पोरा इलाके में सेना की 34RR, SOG शोपियां और CRPF की 178 बटालियन के संयुक्त अभियान चलाया और दो लोगों को गिरफ्तार किया। सुरक्षाबल उनसे पूछताछ कर रहे हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now