---Advertisement---

झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के दो सदस्यीय टीम ने किया नेतरहाट आवासीय विद्यालय का निरीक्षण

On: September 30, 2023 3:00 PM
---Advertisement---

संवाददाता ꫰ रामप्रवेश गुप्ता

नेतरहाट (लातेहार): रूचि कुजूर और डॉ आभा वीरेंद्र आकिंचन की सदस्यता वाली झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की कमिटी ने नेतरहाट आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया ꫰ विगत दिनों बाल आयोग के संज्ञान में आया था कि विद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियों के साथ मार पीट की घटना हुई थी ꫰ इस संबंध मे दैनिक अखबार में भी यह खबर छपी थी। झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य रूचि कुजूर और आभा वीरेंद्र आकिंचन ने दो दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम में नेतरहाट आवासीय विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण और छात्रों से घटना की जानकारी प्राप्त किया साथ में विद्यालय और छात्रावास का भी निरीक्षण किया।

इस अवसर पर लातेहार जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक कविता खलखो, ज़िला सामाजिक कल्याण पदाधिकारी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी रीना कुमारी इत्यादि उपस्थित थे। इस संबंध में रूचि कुजूर ने बताया कि छात्रों के साथ इस तरह की घटना निंदनीय हैं और दोषी व्यक्ति के खिलाफ़ उचित कारवाई की जाएगी ꫰ आभा वीरेंद्र आकिंचन ने कहा कि नेतरहाट आवासीय विद्यालय का गौरवशाली इतिहास रहा है और इसे आगे भी बनाये रखने की आवश्कता है ꫰

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now