नेतरहाट (लातेहार): रूचि कुजूर और डॉ आभा वीरेंद्र आकिंचन की सदस्यता वाली झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की कमिटी ने नेतरहाट आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया ꫰ विगत दिनों बाल आयोग के संज्ञान में आया था कि विद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियों के साथ मार पीट की घटना हुई थी ꫰ इस संबंध मे दैनिक अखबार में भी यह खबर छपी थी। झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य रूचि कुजूर और आभा वीरेंद्र आकिंचन ने दो दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम में नेतरहाट आवासीय विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण और छात्रों से घटना की जानकारी प्राप्त किया साथ में विद्यालय और छात्रावास का भी निरीक्षण किया।
इस अवसर पर लातेहार जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक कविता खलखो, ज़िला सामाजिक कल्याण पदाधिकारी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी रीना कुमारी इत्यादि उपस्थित थे। इस संबंध में रूचि कुजूर ने बताया कि छात्रों के साथ इस तरह की घटना निंदनीय हैं और दोषी व्यक्ति के खिलाफ़ उचित कारवाई की जाएगी ꫰ आभा वीरेंद्र आकिंचन ने कहा कि नेतरहाट आवासीय विद्यालय का गौरवशाली इतिहास रहा है और इसे आगे भी बनाये रखने की आवश्कता है ꫰