---Advertisement---

मझिआंव: पिस्टल लहराने वाले दो नाबालिग गिरफ्तार, भेजे गए बाल सुधार गृह

On: April 8, 2025 4:51 PM
---Advertisement---

मझिआंव (गढ़वा): मझिआंव नगर पंचायत क्षेत्र के बीरबंधा गांव के समीप खजूरी डैम के आसपास पिस्तौल लहराते दो नाबालिक लड़कों के बारे में पुलिस को गुप्त सूचना मिली. इसके बाद थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी के निर्देश पर पुलिस ने दोनों लड़कों को गिरफ्तार कर लिया और थाना ले आए. दोनों नाबालिक लड़कों की पहचान बीरबंधा गांव निवासी राकेश कुमार एवं विकास कुमार के रूप में की गई . पुलिस को उनके पास से एक देसी कट्टा के साथ 315 बोर के दो जिंदा कारतूस तथा दो मोबाइल फोन बरामद किया गया. पुलिस ने इस मामले को कांड संख्या 43/25 दिनांक 07/04/2025 के तहत मामला दर्ज करते हुए दोनों नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेज दिया.

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now