गढ़वा :- मझिआंव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गहिडी के स्थानिय निवासी पारस कुशवाहा के लगभग 19 वर्षीय पुत्र राजा कुशवाहा जो एक माह पूर्व एक जोगीवीर की लड़की को लेकर फरार हो गया था जिसे गुप्त सूचना के आधार पर मंझिआंव बाज़ार से गिरफ्तार कर प्रेम प्रसंग के मामले में माझिआंव थाना कांड संख्या 75/23 धारा 363/366/506/34 भादवी के प्राथमिकी दर्ज अभियुक्त तो वहीं दूसरा अभियुक्त अलग मामले में माझिआंव थाना कांड संख्या 91/23
धारा 147/148/149/341/323/324/307/379/448/504/506 भादवी के प्राथमिकी दर्ज अभियुक्त थाना क्षेत्र
ग्राम तलशबरिया में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट के आरोप में स्थानीय निवाशी अजीम खान के पुत्र ताजूद्दीन उर्फ अब्दुल खान सहित दोनों अभियुक्त को अलग-अलग मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
दो नामजद प्राथमिकी दर्ज अभियुक्त को मझिआंव पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
- Advertisement -