---Advertisement---

रांची में NIA कोर्ट के जज को धमकी, लेटर में दो नक्सली नेताओं का जिक्र

On: April 13, 2025 10:12 AM
---Advertisement---

रांची: राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी(NIA) कोर्ट के जज को धमकी भरी चिट्ठी भेजी गई है। स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजी गई धमकी में रांची पुलिस के हाथ लगी है। चिट्ठी दो लिफाफे के अंदर रखी गई थी। इस धमकी भरे चिट्ठी को लेकर रांची के कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया है। धमकी 11 अप्रैल को रांची पुलिस को मिली है। पुलिस टीम चिट्ठी को लेकर जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, दोनों लिफाफे में प्रेषक के रूप में अलग-अलग नाम और पता लिखा गया है। अंदर वाले लिफाफे में एक मोबाइल नंबर (926447**91) लिखा है। चिट्ठी में NIA कोर्ट के जज पर हमला करने और जेल ब्रेक करने का बात लिखा गया है। साथ ही इस घटना को अंजाम देने के लिए शूटर को पैसा देने का भी उल्लेख किया गया है।

जो चिट्ठी एनआईए के जज के नाम लिखी गई है उसमें जेल में बंद नक्सली शीला मरांडी और प्रशांत बोस को जेल से बाहर निकालने का जिक्र है। चिट्ठी में जज पर हमला और जेल ब्रेक की बात है। पुलिस मामले की तफ़तीश में जुटी है।लिफाफे पर लिखा गया मोबाइल नंबर किसी राहुल जेसीईसीई बोर्ड, रांची के नाम पर है। धमकी देने के मामले में प्रेषक के तौर पर अनामिका इंटरप्राइजेज प्रा. लि. खेलगांव, लालगंज रोड नंबर तीन और खूंटी के कर्रा का रहने वाला साकेत तिर्की का नाम सामने आया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now