---Advertisement---

चाईबासा में दो नक्सली गिरफ्तार, विस्फोटक सामग्री बरामद

On: October 18, 2025 5:42 PM
---Advertisement---

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले में पुलिस और सुरक्षा बलों को नक्सल विरोधी अभियान में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। संयुक्त अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी गिरफ्तारी से छोटानागरा थाना क्षेत्र के रातामाटी पुलिया पर हुए आईईडी ब्लास्ट मामले का पर्दाफाश हो गया है।

यह कार्रवाई झारखंड के महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, रांची के निर्देश पर झारखंड पुलिस, कोबरा, सीआरपीएफ और झारखंड जगुआर की संयुक्त टीम द्वारा की गई।

एसपी अमित रेणु ने बताया कि मामला 9-10 अक्टूबर की मध्यरात्रि को छोटानागरा थाना क्षेत्र के रातामाटी इलाके में हुई घटना से जुड़ा है, जहां नक्सलियों ने एक पुलिया में आईईडी लगाकर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया था। इस घटना के संबंध में 10 अक्टूबर को छोटानागरा थाना में कांड संख्या 21/2025 दर्ज की गई थी, जिसमें विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीकृत किया गया था।

पुलिस ने मानवीय एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर इस हमले में शामिल दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अलब्रेट लोमगा उर्फ रेंगो लोमगा (19 वर्ष) और विकास लोमगा उर्फ रापा लोमगा उर्फ गबरी लोमगा उर्फ बालका लोमगा (20 वर्ष) के रूप में की गई है।

गिरफ्तार नक्सलियों के पास से 22 पीस 9 बोल्ट की बैटरी और लगभग 200 मीटर बिजली का तार बरामद किया गया है, जिसका इस्तेमाल विस्फोटक उपकरण तैयार करने में किया जाता था।

एसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनके अन्य साथियों की तलाश में सघन छापेमारी की जा रही है। सुरक्षा बलों का कहना है कि यह कार्रवाई नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान को और गति देगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now