जमशेदपुर:सावन के पावन महीने में भारत और चीन सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा श्री कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए चयनित हुए धार्मिक,अध्यात्मिक और समाजिक संस्था श्री शिव शक्ति परिवार के दो प्रमुख सेवादार टेल्को निवासी विश्वनाथ बोस और आनंद कुमार प्रातः7 बजे पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए रवाना हुए,
उन्हें टाटानगर स्टेशन पर संस्था के तरफ से महासचिव कैलाशी विजय शर्मा, कैलाशी बबलू शर्मा, कैलाशी जय चौबे, कैलाशी आलोक बिहारी,उत्तम कु नाथ, उदय, सुमित, कैलाशी छोटू मुनिराज आदि ने फूल माला, मोमेंटो, अंगवस्त्र, मिठाई, चन्दन तिलक व भस्म लगाकर हर हर महादेव और बम बम भोले के जयकारे के साथ महिमामय व गरिमामय लोगों कि उपस्थिति में विदाई दी गई और दोनों यात्री श्री कैलाश मानसरोवर के दर्शन पूजन कर 23 अगस्त कों टाटानगर वापसी करेंगे। ज्ञात हो सनातन धर्म का सबसे ऊँचा तीर्थ धाम 19500 फिट पर श्री कैलाश मानसरोवर है जो बड़ा ही कठिन, दुर्गम और जोखिम यात्रा है, यह यात्रा कोरोना काल से 5 वर्षो से बंद थी और इस साल से यात्रा शुरू हुई है,इस यात्रा में लगभग 2.5 लाख रुपए लगते है, सरकार के तरफ से न कोई सब्सिडी है और न ही कोई रियायत दी जा रही है, अपितु पिछले रघुवर दास सरकार के तरफ से 1 लाख रुपए प्रत्येक यात्रियों कों दिए जाते थे।