---Advertisement---

लोहरदगा: अगलगी में 16 बकरियों की मौत, दो लोग घायल

On: March 15, 2025 4:36 PM
---Advertisement---

लोहरदगा: जिले के किस्को थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नारी में जहां एक ओर लोग होली की खुशियां मना रहे थे, वहीं दूसरी ओर नारी निवासी जगदीश महतो के परिवार के सरों पर आफतों का पहाड़ टूट गया। शनिवार को दोपहर 12 बजे आगजनी की घटना से एक साथ 16 बकरियों की जलने से दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक 12 वर्षीय बालक नमन महतो, प्रकाश महतो आग बुझाने में घायल हो गया। साथ ही घर में रखा अनाज, 4 साइकिल, इलेक्ट्रिक चाक सहित अन्य सामान बर्बाद हो गए।

जानकारी के अनुसार, बकरी पालन और खेती बाड़ी से ही परिवार का भरण-पोषण हो रहा था और सब कुछ बर्बाद हो जाने से परिवार पूरी तरह सदमे में है। हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं घटना की जानकारी स्थानीय मुखिया मीना कुमारी को मिलने के बाद मौके पर पहुंच कर दुख व्यक्त करते हुए परिवार को हर संभव सरकारी सुविधाओं का लाभ दिलाने का भरोसा दिया है। वहीं किस्को पुलिस भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now