---Advertisement---

बिहार के कैमूर में मतगणना केंद्र के बाहर बवाल, पथराव में दो सुरक्षाकर्मी घायल

On: November 14, 2025 9:48 PM
---Advertisement---

कैमूर: बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान गुरुवार को कैमूर जिले में स्थिति तनावपूर्ण हो गई। रामगढ़ विधानसभा सीट पर मतगणना केंद्र के बाहर बसपा समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद माहौल अचानक बिगड़ गया। आरोप है कि बसपा प्रत्याशी सतीश यादव के समर्थकों ने पथराव कर दिया, जिसमें दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, सुरक्षाकर्मियों को काउंटिंग सेंटर तक लाने वाली बस पर भी भीड़ ने हमला किया और उसका शीशा तोड़ दिया। सुरक्षा बलों ने हालात को काबू में करने के लिए प्रदर्शनकारियों को पीछे हटाया और अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया।

क्या है विवाद?


बसपा प्रत्याशी सतीश यादव का आरोप है कि रामगढ़ विधानसभा सीट की मतगणना में गंभीर गड़बड़ियाँ की गई हैं। उनका कहना है कि कई बैलेट पेपरों की गिनती सही तरीके से नहीं हुई है और कई वोट संदिग्ध तरीके से निरस्त किए गए। उन्होंने बैलेट पेपरों की दोबारा गिनती की मांग करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया की रक्षा के लिए यह जरूरी है।

स्थिति पर प्रशासन सतर्क


पथराव की घटना के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है। मतगणना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि किसी भी हाल में कानून-व्यवस्था बिगड़ने नहीं दी जाएगी और मतगणना प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ जारी रहेगी।

घायल सुरक्षाकर्मियों का कराया गया इलाज
पथराव में घायल हुए दोनों सुरक्षाकर्मियों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

प्रशासन ने मामले में शामिल उपद्रवियों की पहचान के लिए वीडियो फुटेज खंगालने की बात कही है। घटना के बाद काउंटिंग सेंटर के बाहर तनाव बना हुआ है लेकिन स्थिति नियंत्रण में है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now