---Advertisement---

भवनाथपुर: सड़क दुर्घटना में विधायक भानु प्रताप शाही का भतीजा सहित दो गंभीर रूप से घायल

On: October 25, 2024 3:26 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज

भवनाथपुर: श्रीबंशीधर नगर मुख्य मार्ग पर शुक्रवार रात करीब साढ़े सात बजे नेपाल खोह के पास एक सड़क दुर्घटना में विधायक भानु प्रताप शाही के भतीजे हैप्पी प्रताप शाही और भवनाथपुर के अंकित राज सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों विधायक भानु के नामांकन कार्यक्रम के बाद देर शाम भवनाथपुर लौट रहे थे।

घायलों को तुरंत स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद अंकित राज सिंह को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेजा गया, और वहां से रांची रेफर कर दिया गया।

हैप्पी प्रताप शाही ने बताया कि वे और अंकित श्रीबंशीधर नगर से जनसभा के बाद बाइक से लौट रहे थे। इसी दौरान नेपाल खोह के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात बोलेरो वाहन, जिसमें जेएमएम का झंडा लगा था, लापरवाही से उनकी ओर आकर उनकी बाइक से टकरा गया। पीछे आ रहे अन्य बाइक सवार कार्यकर्ताओं ने बोलेरो को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक तेजी से श्री बंशीधर नगर की ओर भाग गया।

घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। विधायक भानु प्रताप शाही स्वयं अस्पताल पहुंचे और घायल अंकित राज को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भिजवाया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now