ख़बर को शेयर करें।

रामगढ़: मांडू पुलिस ने गुरुवार को 128 किलो डोडा लदा ट्रक जब्त किया और चालक व उपचालक को गिरफ्तार कर लिया। मिनी ट्रक पर डोडा चूर्ण लोड कर टाटा चोका से लुधियाना भेजा जा रहा था। इस मामले की जानकारी शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसपी अजय कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 33 से होकर डोडा लदा एक ट्रक हजारीबाग की तरफ जाने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर मांडू क्षेत्र में जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान पुलिस ने संदिग्ध ट्रक को रोका। साथ ही चालक और खलासी को गिरफ्तार किया।


एसपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान ट्रक चालक सह मालिक परमैल सिंह गिल को पकड़ा गया। वह पंजाब राज्य के लुधियाना जिला अंतर्गत डूगरी गांव का रहने वाला है। उसके साथ खलासी रेशम सिंह भी मौजूद था। उन दोनों ने बताया कि ट्रक में केमिकल के पीछे आठ बोरियों में भरकर 128 किलोग्राम डोडा छुपाया गया था। उक्त ट्रक पर डोडा चूर्ण जमशेदपुर जिले के चौका से लादा गया था। जब्त डोडा का बाजार मूल्य लगभग 15 लाख बताया जा रहा है।

पुलिस ने गाड़ी की जांच की तो 125 बोरा केमिकल पाउडर भी बरामद किया गया है। इसके अलावा ड्राइवर के पास से 50,800 रुपये, अन्य सामान और दस्तावेज भी जब्त किये गये हैं।