रांची: जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास मंगलवार (11 फरवरी) को हुए एक आईईडी विस्फोट में हजारीबाग के कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी समेत दो जवान शहीद हो गए, जबकि एक अन्य जवान के घायल होने की खबर है। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने जवानों के शहीद होने पर दुख जताया है।
हेमंत सोरेन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट कर कहा, “जम्मू के अखनूर में सर्च ऑपरेशन के दौरान झारखंड के कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी और सेना के एक और जवान के शहीद होने की दुःखद खबर मिली। मरांग बुरु शहीद जवानों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे।”
https://x.com/HemantSorenJMM/status/1889528284712431669?t=RQii2xN3aqrgnjNOswg9uA&s=19