---Advertisement---

LoC के पास IED ब्लास्ट में हजारीबाग के कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी समेत दो जवान शहीद, सीएम हेमंत सोरेन ने जताया दुख

On: February 12, 2025 8:21 AM
---Advertisement---

रांची: जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास मंगलवार (11 फरवरी) को हुए एक आईईडी विस्फोट में हजारीबाग के कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी समेत दो जवान शहीद हो गए, जबकि एक अन्य जवान के घायल होने की खबर है। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने जवानों के शहीद होने पर दुख जताया है।

हेमंत सोरेन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट कर कहा, “जम्मू के अखनूर में सर्च ऑपरेशन के दौरान झारखंड के कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी और सेना के एक और जवान के शहीद होने की दुःखद खबर मिली। मरांग बुरु शहीद जवानों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे।”

https://x.com/HemantSorenJMM/status/1889528284712431669?t=RQii2xN3aqrgnjNOswg9uA&s=19

मिली जानकारी के मुताबिक, सरदार करमजीत सिंह बख्शी अखनूर में एलओसी पर तैनात थे, उनकी टोली के जवान भट्ट इलाके में गश्त कर रहे थे। उसी दौरान आतंकियों द्वारा लगाए गए आईईडी ब्लास्ट में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। कैप्टन करमजीत की शहादत की खबर से पूरे हजारीबाग इलाके में शोक की लहर है। उनका परिवार हजारीबाग के जुलू पार्क के पास रहता है, हजारीबाग में ही उनका क्वालिटी रेस्टोरेंट चलता है। आगामी 5 अप्रैल को उनकी शादी होने वाली थी। कैप्टन करमजीत हाल ही में शादी की तैयारियों के लिए हजारीबाग आए थे। 10 दिन पहले ही वह ड्यूटी पर लौटे थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें