---Advertisement---

हैदराबाद में विस्फोट की साजिश रच रहे दो संदिग्ध गिरफ्तार, बम बनाने के सामान बरामद

On: May 19, 2025 2:44 AM
---Advertisement---

विजयनगरम: आंध्र प्रदेश पुलिस और तेलंगाना पुलिस ने एक संयुक्त अभियान के तहत हैदराबाद में धमाके की योजना बनाने के संदेह में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। विजयनगरम के सिराज उर रहमान (29) को एक गुप्त सूचना के बाद हिरासत में लिया गया।

पुलिस ने रविवार को बताया कि छापेमारी के दौरान आरोपी के परिसर से अमोनिया, सल्फर और एल्युमीनियम पाउडर सहित विस्फोटक सामग्री जब्त की गई। पुलिस ने बताया, ‘जांच के दौरान रहमान ने हैदराबाद के एक अन्य व्यक्ति सैयद समीर (28) के बारे में जानकारी दी, जिसके बाद उसे भी हिरासत में ले लिया गया।’ पुलिस का दावा है कि सऊदी अरब से आईएसआईएस मॉड्यूल ने इन्हें निर्देश दिए थे। पुलिस दाेनों से पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी हिरासत में हैं और उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा। 

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now