गिरिडीह में दो भयानक एक्सीडेंट,आठ की मौत, मचा कोहराम
गिरिडीह: जिले से एक दर्दनाक खबर आ रही है जहां दो जगह पर अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में कुल आठ लोगों की जान चली गई है। इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।
बताया जा रहा है कि मधुबन थाना क्षेत्र के और पुलिस विकेट के पास विपरीत दिशा से आ रहे हैं बाइक को बचाने के चक्कर में तेजी से आ रहा स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो गया और दोनों बाइक सवारों को ठोकते हुए एक पेड़ से टकरा गया। इस भीषण सड़क दुर्घटना में स्कॉर्पियो और बाइक के चिथड़े उड़ गए। इस भीषण दुर्घटना में छह लोगों की मौत की खबर है।बताया जा रहा है कि घटना मंगलवार देर रात की है।
वहीं घटना के बाद पुलिस सभी शवों को कब्जे में लेकर मधुबन थाना में रख कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की तैयारी में जुट गयी है।
बाईक सवार मृतकों की पहचान मधुबन थाना क्षेत्र के अटकी निवासी हुसैनी मियां और बबलू कुमार टुडू के रूप में की गयी है, जबकि स्कोर्पियो सवार लोगों की पहचान सोमेश चंद्रा, गोपाल कुमार और गुलाब कुमार के रूप में की गयी है. एक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। बहरहाल पुलिस की टीम मृतकों के परिजनों से सम्पर्क करने में जुटी हुई है तथा आगे की विधि संमत कार्रवाई करने में जुट गई है।
वहीं दूसरी ओर गिरिडीह के बगोदर की है। दुर्घटना अटका- मुंडरो रोड स्थित बिहारो में बाइक सवार दो लोगों मौत हो गयी।जबकि एक का इलाज हजारीबाग के सदर अस्पताल में चल रहा है।इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि रात्रि 12 बजे मुंडरो से एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक अपने घर बिहारो आ रहा थे। इस दौरान उनकी बाइक बिहारो के समीप असंतुलित होकर बिजली के खंभे से टकरा गयी।
बताया जा रहा है कि घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए बगोदर ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गयी।इसके बाद गंभीर रुप से घायल दोनों युवकों को हजारीबाग के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया ।जहां इलाज के दौरान एक और युवक की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान आशीष कुमार (पिता रामकृष्ण मंडल), अभिषेक कुमार (पिता- स्वर्गीय नागेश्वर मंडल) हैं. दोनों चचेरे भाई हैं. घायल का नाम संदीप ठाकुर (पिता विजय ठाकुर) है. सूचना मिलने पर बगोदर ट्रामा सेंटर पर माले नेता पवन महतो, पूनम महतो, उमेश मंडल, रोहित मंडल, ठाकुर मंडल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. मृतक के परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है.
- Advertisement -