जम्मू कश्मीर :डोडा के पटनीटॉप में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच पिछले कई घंटे से मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ में सेना के एक अधिकारी शहीद हो गए हैं। जबकि एक आतंकी को सेना ने पहले ही ढ़ेर कर दिया उसके बाद फिर एक और आतंकी को ढ़ेर कर दिया है।
बताया जाता है कि इस मुठभेड़ में 48 वें राष्ट्रीय राइफल्स के कैप्टेन दीपक शहीद हो गए हैं।
इधर दूसरी ओर जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में चुनाव आयोग और गृह सचिव की बैठक हुई है। तकरीबन 40 मिनट तक चली बैठक में चुनाव के दौरान सुरक्षा को लेकर चर्चा हुई है।