ख़बर को शेयर करें।

जमशेदपुर: 50 करोड़ रुपये के टैक्स घोटाले मामले में जमशेदपुर जीएसटी इंटेलिजेंस निदेशालय (DGGI) की नौ सदस्यीय टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने रांची के 2 व्यापारियों, कुमार लव अग्रवाल और गुलबहार मलिक को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई फर्जी जीएसटी बिलों के जरिए 250 करोड़ रुपये के घोटाले से जुड़ी है, जिसमें स्क्रैप और नई बैटरी की कंपनी के नाम पर धोखाधड़ी की गई। आरोपितों को जीएसटी विभाग की टीम ने मंगलवार की देर शाम जमशेदपुर कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया।

आरोपितों के पास से चार मोबाइल बरामद किए गए हैं। लव अग्रवाल ऐमरन बैटरी का डिस्ट्रीब्यूटर है और वह गुलबहार को स्क्रैप बैटरियां उपलब्ध कराता था। यह कारोबार कच्ची रसीदों पर होता था और फर्जी बिलिंग व दस्तावेजों के जरिए टैक्स क्रेडिट का लाभ उठाया जाता था। गुलबहार मलिक स्क्रैप बैटरियों का कारोबार करता है। सुनियोजित साजिश के तहत गुलबहार मलिक लव अग्रवाल को बिना किसी सामग्री के जीएसटी बिल देता था। जांच के दौरान जीएसटी इंटेलिजेंस ने पाया कि गुलबहार मलिक ने एक दर्जन से अधिक कागजी फर्म बनाकर फर्जी जीएसटी बिल जारी किए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *