रांची: चक्रधरपुर मंडल में भी विकास कार्य के चलते कुछ ट्रेनों के आवागमन में बदलाव किया गया है। यह बदलाव सलगा झरी वेस्ट केबिन पर चल रहे विकास कार्य के कारण किया गया है। इस दौरान झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम मेमू एक्सप्रेस 23 जून को नहीं चलेगी, और बरकाकाना-टाटा-बरकाकाना मेमू का परिचालन भी 23 जून तक रद्द रहेगा।