---Advertisement---

रांची में प्रतिबंधित मांस लदे दो ट्रक जब्त, 4 गिरफ्तार

On: October 30, 2025 1:27 PM
---Advertisement---

रांची: रांची पुलिस ने प्रतिबंधित मांस तस्करी के नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए लोअर बाजार थाना क्षेत्र से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से एक छह चक्का ट्रक, एक छोटा ट्रक जब्त किया है। सभी वाहन प्रतिबंधित मांस से भरे हुए थे।

सूचना मिलने के बाद लोअर बाजार थाना पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया और आजाद बस्ती में छापेमारी की। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने करीब 25 क्विंटल प्रतिबंधित मांस बरामद किया। मौके से चार आरोपी पकड़े गए, जबकि दो आरोपी भागने में सफल रहे।

पुलिस ने तुरंत पशु चिकित्सकों की टीम को बुलाकर मांस की जांच करवाई, जिसमें इसकी पुष्टि हुई कि मांस प्रतिबंधित है। जांच में खुलासा हुआ कि मांस को रांची में अलग-अलग स्थानों से इकट्ठा किया जाता था और फिर बड़े पैमाने पर सप्लाई की तैयारी होती थी।

गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि प्रतिबंधित मांस को कोलकाता भेजा जाना था। इस अवैध कारोबार में दर्जनभर लोगों के शामिल होने की बात सामने आई है। फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है और पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है।

जब्त वाहनों को थाना परिसर में लाया गया है और सभी चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now