---Advertisement---

पलामू: शराब पीकर वाहन चलाने पर दो वाहन जब्त, फर्जी नंबर प्लेट वाली बस भी पकड़ी गई

On: May 25, 2025 1:59 AM
---Advertisement---

पलामू: शनिवार रात को शहर के कोयल पुल के पास स्थित सादिक चौक पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान चार पहिया और दोपहिया वाहनों की गहन जांच की गई और ब्रेथ एनालाइज़र मशीन की सहायता से कुछ चालकों की शराब सेवन की जांच भी की गई। जांच के क्रम में दो वाहन चालकों – एक मोटरसाइकिल और एक कार – को शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पाया गया। दोनों वाहनों को जब्त कर शहर थाना परिसर में सुरक्षा के तहत रखा गया है। आगामी कार्यवाही के लिए इन मामलों को जिला परिवहन कार्यालय पलामू को चालान एवं फाइन हेतु भेजा जाएगा।

जांच के दौरान एक संदिग्ध बस भी पकड़ी गई, जिसके पिछले हिस्से में असम राज्य का और अगले हिस्से में झारखंड राज्य का नंबर अंकित था। बस में 40 से 50 लोग सवार थे।  ट्रैफिक प्रभारी शमाल अहमद ने बताया कि पूछताछ में बस ड्राइवर ने बताया कि वह पलामू जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नावाडीह में एक बारात लेकर आया था। इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी गई, जिनके निर्देश पर सभी बारातियों को रामगढ़ थाना क्षेत्र स्थित उनके गंतव्य तक पहुंचा दिया गया। वहीं, संदिग्ध बस को जब्त कर शहर थाना में खड़ा किया गया है और बस चालक को हिरासत में लिया गया है। बस के आगे-पीछे अलग-अलग राज्य के नंबर प्लेट लगे होने की जांच जारी है। पुलिस मामले की तह तक पहुंचने और संलिप्त लोगों की पहचान करने में जुटी है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now