मझिआंव (गढ़वा): कांडी थाना क्षेत्र के बहेरवा गांव में मोटरसाइकिल एवं कमांडर की टक्कर में दो युवक घायल हो गए. उन्हें एम्बुलेंस से मझिआंव रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां पर उपस्थित चिकित्सक डॉ. कबिता कुमारी द्वारा इलाज किया गया.

झारखंड वार्ता गढ़वा जिले से प्रकाशित होने वाला पहला हिंदी अख़बार है। हमारे वेबसाइट पर टीम वार्ता आपका स्वागत करती है। खबरों को तुरंत पढ़ने या सुनने के लिए बने रहें हमारे साथ, देखते पढ़ते और अब सुनते भी रहें झारखंड वार्ता।
Contact us: jharkhandvartaranchi@gmail.com
© Copyright - Varta Media and Entertainment