---Advertisement---

समस्तीपुर के बूढ़ी गंडक नदी में रांची के दो युवकों की डूबकर हुई मृत्यु, नदी में कूदकर बना रहे थे वीडियो…

On: August 6, 2023 11:57 PM
---Advertisement---

समस्तीपुर :- रांची के दो युवकों की यहां बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से मौत हो गयी. ये दोनों रेलवे पुल से नदी में कूद कर वीडियो बना रहे थे. दो बार पुल से नदी में कूद कर जान बचाने में कामयाब रहे. तीसरी बार जब पुल से नदी में कूदे, तो दोनों बूढ़ी गंडक की गोद में समा गये.

बताया गया कि एक की पहचान रांची के नूर नगर मोहल्ला के मोहम्मद राशिद के पुत्र अब्दुल खैर (23 वर्ष) के रूप में की गई है. दूसरा युवक भी रांची का ही रहने वाला था. घटना शुक्रवार देर शाम की बताई गई है. शनिवार सुबह स्थानीय लोग और एसडीआरएफ की टीम ने एक युवक का शव बरामद करने में सफलता पाई. दूसरे युवक की तलाश की जा रही है.

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें