ख़बर को शेयर करें।

रांची: हिमाचल प्रदेश के मनाली घूमने गए रांची के 2 युवक चंद्रा नदी में बह गए। 1 युवक का शव बरामद कर लिया गया है जबकि अन्य की तलाश जारी है। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

रांची के रातू थाना क्षेत्र के जखराटांड़ का रहने वाला अमर कुमार और अलकापुरी का रहने वाला समर्थ परीक्षा समाप्त होने के बाद कुल्लू-मनाली टूर पर गए थे। दोनों दोस्त लाहौल स्पीति के प्रमुख पर्यटक स्थल सिस्सू घूमने गए थे। इसी दौरान चंद्रा नदी पर बने पुल पर खड़े होकर मस्ती कर रही थे। तभी अमर कुमार का पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गया। अमर को बचाने के लिए उसका दोस्त समर्थ ने नदी में छलांग लगा दी। दोनों नदी की तेज धार में डूब गए। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची केलांग थाने की पुलिस ने स्थानीय गोताखोर की मदद से दोनों की तलाश शुरू की है। आशंका जताई जा रही है कि दोनों की नदी में डूबने से मौत हो गई है। दोनों युवकों की मौत के बाद घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।