---Advertisement---

राजधानी रांची में दो युवकों की पत्थरों से कूच-कूच कर हत्या,मची सनसनी

On: March 15, 2025 6:23 AM
---Advertisement---

रांची:प्रदेश की राजधानी रांची से एक सनसनीखेज खबर आ रही है। जहां पत्थरों से कूच-कूच कर हत्या कर दी गईहै। इस वारदात से सनसनी मच गई है। पुलिस मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शनिवार को दोनों युवकों का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। पुलिस मामले में आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

बताया जा रहा है कि चुटिया और कोतवाली इलाके में दो अलग-अलग घटनाओं में दो युवकों की हत्या पत्थर से कूचकर कर दी गई। एक मृत युवक की पहचान दीपक के रूप में हुई है।

सूत्रों के मुताबिक शनिवार की सुबह चुटिया थाना क्षेत्र के बनास तालाब के पास दीपक नामक युवक की हत्या पत्थर से कूचकर कर दी गई हैं। युवक का शव तालाब के पास मिला। मृतक के परिजन को सूचित कर दी गई है।

पुलिस के मुताबिक नशा करने के दौरान हुए विवाद में हत्या किये जाने की आशंका जताई जा रही हैं। पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी भी पुलिस खंगाल रही है। ताकि घटना में शामिल अपराधी की पहचान हो सके।

वहीं दूसरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र में भी एक युवक की हत्या पत्थर से कूचकर कर दी गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच में जुटी हुई है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now