---Advertisement---

जमशेदपुर: हथकड़ी तोड़कर फरार हुए दो युवक, पुलिस ने एक को पकड़ा

On: August 21, 2025 6:49 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: टाटा स्टील में चोरी के आरोप में गिरफ्तार दो युवकों ने गुरुवार को पुलिस हेडक्वार्टर में सनसनीखेज तरीके से हथकड़ी तोड़कर फरार होने की कोशिश की। घटना ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया। हालांकि पुलिस की तत्परता से कुछ ही घंटों में एक आरोपी को दबोच लिया गया, जबकि दूसरा अब भी फरार है।
जानकारी के अनुसार, बिष्टुपुर थाना पुलिस चोरी के मामले में पकड़े गए दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने के लिए पुलिस हेडक्वार्टर लाई थी। इसी दौरान दोनों आरोपियों ने मौका पाकर हथकड़ी तोड़ दी और पुलिस अधिकारियों, जवानों तथा टाटा स्टील सुरक्षा कर्मियों के सामने से भाग निकले।

घटना की सूचना मिलते ही पूरे महकमे में हलचल मच गई। बिष्टुपुर थाना पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी की और आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी को कुछ ही घंटों में फिर से पकड़ लिया और उसे दोबारा हेडक्वार्टर लाया गया। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।

दूसरे फरार आरोपी की तलाश में पुलिस ने कई इलाकों में दबिश दी है। सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है और रेल व बस अड्डों पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है। पुलिस अधिकारियों ने स्वीकार किया है कि सुरक्षा चूक हुई है और इस पर आंतरिक जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही फरार आरोपी को भी पकड़ने का दावा किया जा रहा है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now