---Advertisement---

उबर ऑटो की रांची में भी लॉन्चिंग, अब ऐप से करें बुकिंग

On: June 4, 2025 3:29 PM
---Advertisement---

रांची: देश की अग्रणी मोबिलिटी सर्विस कंपनी ऊबर ने आज रांची में अपने लोकप्रिय प्रोडक्ट ऊबर ऑटो का औपचारिक लॉन्च किया। इसके साथ ही रांची अब उन भारतीय शहरों की सूची में शामिल हो गया है जहां लोग ऐप के ज़रिए ऑटो रिक्शा की बुकिंग कर सकेंगे।

ऊबर ऑटो राइडरों को सस्ती, सुविधाजनक और भरोसेमंद परिवहन सेवा उपलब्ध कराएगा। ऊबर ऐप से ऑटो बुक करने वाले यूज़र्स को किराये का अनुमान, 24/7 सेफ्टी सपोर्ट, लाइव लोकेशन ट्रैकिंग और ट्रिप डीटेल्स शेयर करने जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी।

शहर में पहले से मौजूद ऊबर मोटो और ऊबर गो सेवाओं को यूज़र्स ने खूब पसंद किया है। अब इन विकल्पों के साथ ऊबर ऑटो भी उपलब्ध रहेगा। कंपनी का कहना है कि यह सेवा खास तौर पर रांची जैसे तेजी से बढ़ते शहर में मोबिलिटी की जरूरतों को देखते हुए शुरू की गई है।

स्थानीय ड्राइवर-पार्टनर्स को मिलेगा फायदा

लॉन्च के मौके पर ऊबर इंडिया साउथ एशिया के डायरेक्टर – कंज्यूमर एंड ग्रोथ, शिवा शैलेन्द्रन ने कहा,
“रांची प्राकृतिक खूबसूरती और शहरी विकास का अद्भुत मेल है। अब ऊबर ऑटो की उपलब्धता से रांची के स्थानीय लोग और पर्यटक, दोनों, परिवहन के एक सुविधाजनक और किफायती साधन का लाभ उठा सकेंगे। साथ ही स्थानीय ड्राइवर-पार्टनर्स के लिए कमाई के नए अवसर भी पैदा होंगे।”

ऐसे करें ऊबर ऑटो का इस्तेमाल

1. ऐप डाउनलोड करें — ऐप स्टोर या गूगल प्ले से ऊबर ऐप डाउनलोड करें।

2. राइड बुक करें — ऐप में गंतव्य डालें और ऑटो विकल्प चुनें।*

3. राइड का आनंद लें — ड्राइवर की जानकारी और लाइव लोकेशन ट्रैक करें।

रांची में इस लॉन्च के साथ ऊबर ने अपनी मोबिलिटी सेवाओं का दायरा और मजबूत किया है। यह सेवा रांची में आज से ही उपलब्ध है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now