UBI Recruitment 2024: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ओर से एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसके अनुसार बैंक में अपरेंटिस के पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती अभियान के माध्यम से यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में अपरेंटिस के 500 पद भरे जाएंगे। इसके लिए आवेदन 28 अगस्त से शुरू हो गया है। अप्लाई करने की अंतिम तिथि 17 सितंबर है। यूनियन बैंक ने अपरेंटिसशिप की भर्ती आंध्र प्रदेश, गुजरात, यूपी, बिहार समेत 25 राज्यों में निकाली है। उम्मीदवारों को अपने ही राज्य में आवेदन करना है।
शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन होना चाहिए।
उम्र सीमा
उम्मीदवार की उम्र सीमा की बात करें तो आवेदक की उम्र 20 वर्ष से लेकर 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जबकि आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को सरकारी नियम के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी।
आवेदन शुल्क
इस वैकेंसी में सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹800 रखा गया है इसके अलावा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क ₹600 रखा गया है इसके अलावा दिव्यांगजन अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹400 रखा गया है।
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, लोकल लैंग्वेज टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के आधार पर किया जाएगा।
ऐसे करें अप्लाई
• सबसे पहले उम्मीदवार यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट unionbankofindia.co.in पर जाएं।
• फिर उम्मीदवार होम पेज पर दिए गए रिक्रूटमेंट सेक्शन पर क्लिक करें।
• इसके बाद उम्मीदवार को अपरेंटिस अप्लाई के लिंक पर क्लिक करें।
• अब अभ्यर्थी मांगी गई सभी जानकारी भरें।
• इसके बाद उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
• फिर अभ्यर्थी आवेदन शुल्क जमा करें।
• इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र को सबमिट करें।
• फिर अभ्यर्थी फॉर्म को डाउनलोड करें।
• अंत में उम्मीदवार इस पेज का प्रिंट आउट निकाल लें।