महाराष्ट्र:- भाजपा विधायक नितेश राणे ने एक बड़ा दावा किया है। नितेश राणे ने कहा है कि 1993 बम ब्लास्ट का आरोपी दाऊद इब्राहिम का खास सलीम कुत्ता ने एक पार्टी रखी थी, जिसमें उद्धव गुट का एक नेता (सुधाकर बडगजर) शामिल हुआ था। नितेश राणे ने आगे कहा कि उनके पास पार्टी का वीडियो भी है, मामले की जांच होनी चाहिए।
नितीश राणे ने इस मामले को विधानसभा में उठाया और जांच की मांग की। इसके बाद सुधाकर बडगजर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह माॅर्फ्ड है, उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है।इसके बाद महाराष्ट्र की राजनीति में हड़कंप मच गया।
#WATCH | Nagpur: BJP leader Nitesh Rane says, "Salim Kutta the close aide of the 1993 bomb blast accused Dawood Ibrahim had organised a party while he was on parole. He was seen partying with Uddhav Thackeray's Shiv Sena leader from Nashik. I have submitted the photo & video… pic.twitter.com/8lMrsJ2gCg
1993 में मुंबई सीरियल ब्लास्ट मामले में गुजरात से हथियारों का जखीरा लाने वालों में एजाज के साथ सलीम कुत्ता भी था। बम ब्लास्ट के बाद जब पुलिस ने छापेमारी की तो सलीम कुत्ता के बहनोई के पास से एक एके-47 राइफल मिली थी। सलीम कुत्ता का असली नाम सलीम शेख है। सलीम कुत्ता मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले का रहने वाला है। कारोबार के सिलसिले में वह मुंबई आया था जहां उसकी मुलाकात दाऊद इब्राहिम गैंग से हुई थी।