रांची : उज्ज्वल प्रकाश तिवारी ने रांची सीट से चुनाव लड़ने की जताई इच्छा
रांची।झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के तेज तर्रार नेता उज्ज्वल प्रकाश तिवारी ने रांची विधानसभा सीट पर दावा ठोका है. प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर उन्होंने रांची जिला महानगर कार्यालय में रांची सीट से पार्टी का उम्मीदवार बनाए जाने के लिए अपना आवेदन दिया है. उन्होंने कांग्रेस को संदेश दिया है कि वे इस सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं.
श्री तिवारी ने कहा है कि, “मैं रांची सीट से चुनाव लड़ने को इच्छुक हूं. मेरे ख्याल से मैंने काफी पहले से ये बात स्पष्ट कर दी थी कि मैं इसी सीट से चुनाव लड़ूंगा”. प्रदेश नेतृत्व में चुनाव लड़ने के संभावित उम्मीदवारों से आवेदन मांगा है. मैंने भी आवेदन किया है. मैं पिछले कई सालों से रांची विधानसभा में सामाजिक कार्यों से जुड़ा रहा हूं.
- Advertisement -