---Advertisement---

शांति के लिए अपनी जमीन छोड़ने को तैयार यूक्रेन, जेलेंस्की ने युद्ध विराम के लिए बताई अपनी शर्त

On: November 30, 2024 4:39 PM
---Advertisement---

कीव: दुनिया के घातक युद्धों में से एक, रूस-यूक्रेन संघर्ष में अब अहम मोड़ आ गया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की, रूस के साथ सीज फायर करने को तैयार हो गए हैं। द टेलीग्राफ ने दावा किया है कि जेलेंस्की शांति के लिए रूस को यूक्रेनी क्षेत्र भी देने को तैयार हो गए हैं। ज़ेलेंस्की ने कह दिया है कि “मैं शांति हासिल करने के लिए यूक्रेनी क्षेत्र रूस को छोड़ दूंगा, बशर्ते वह नाटो की सुरक्षा में होना चाहिए।”

ये पहली बार है, जब जेलेंस्की ने सार्वजनिक रूप से इस तरह के युद्ध विराम प्रस्ताव पर बात की है। उन्होंने इसमें सबसे अहम शर्त यूक्रेन में नाटो सेनाओं की तैनाती की रखी है। उन्होंने कहा कि नाटो के संरक्षण में यूक्रेन अपने उस क्षेत्र को रूस के लिए अस्थायी रूप से छोड़ सकता है, जो रूस के कब्जे में है।

रूस ने डोनेट्स्क, लुहान्स्क, खेरसॉन और जापोरिजिया जैसे अहम यूक्रेनी शहरों पर नियंत्रण किया है। रूस ने इस बात पर जोर दिया है कि किसी भी शांति वार्ता से पहले यूक्रेन को इन क्षेत्रों को रूसी क्षेत्र के रूप में मान्यता देनी चाहिए। जेलेंस्की ने इस मांग को खारिज किया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now