---Advertisement---

उलीडीह:चोरों का आतंक,4 घरों से 5 मोबाइल और जेवरात उड़ाए

On: September 29, 2024 1:07 PM
---Advertisement---

पुलिसिंग हुई लकवाग्रस्त , मोहल्ले के नौजवान पाली बनाकर स्वयं पहरा देंगे: विकास सिंह

जमशेदपुर: उलीडीह थाना अंतर्गत कालिंदी बस्ती में बीती रात चोरों ने पूरी रात घूम कर आराम से चार मकान में घुसकर कुल पांच मोबाइल और मायके आई बेटी का गहना चोरी कर आराम से चलते बने । चोरी की घटना की शिकायत करने पीड़िता सुनीता कालिंदी सुबह उलीडीह थाना गई थाना में मौजूद अफसर ने कहा कि एक दिन बाद शाम को आइएगा तब मामला दर्ज होगा साथ ही एक फर्जी नंबर लिखवा दिया जिस पर सुनीता बार-बार फोन कर रही थी लेकिन नंबर बंद और व्यस्त बता रहा था अपने आप को ठगा हुआ महसूस करने पर स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को मोहल्ले में बुला कर मामले की जानकारी दिया ।

सूचना मिलने पर मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह को लोगों ने बताया की खुलेआम डेली लॉटरी और नशा का सामान की बिक्री कालिंदी बस्ती में होता है लोग अपना नाम गुप्त रखकर थाना में कई बार शिकायत किया हैं लेकिन नशा का सामान बेचने वाले लोगों को पुलिस शिकायतकर्ता की नाम बता देती है जिसके बाद नशा का सामान बिक्री करने वाले लोग शिकायतकर्ता से खुलेआम झगड़ा करते हैं।

बीती रात चार घरों से कुल पांच मोबाइल की चोरी हो गई इसके साथ ही मायके आई सरस्वती गोप की कान की बाली जो सोने की थी जिसकी कीमत लगभग ₹20000 थी वह भी चोरी होगी । चोरी की शिकायत करने सुनीता कालिंदी जब सुबह उलीडीह थाना पहुंची थाने में मौजूद अफसर ने सुनीता कालिंदी को दो दिन बाद आकर शिकायत करने की बात करते हुए फर्जी नंबर दे दिया मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने मौके से ही स्थानीय थानेदार को फोन कर मामले की जानकारी देते हुए डेली लाटरी सहित सारे अवैध कारोबार को बंद कराते हुए चोरी गया माल बरामद करने की बात कही ।

विकास सिंह ने कहा कि पूरी पुलिसिंग लकवा ग्रस्त हो गई है गरीब तबके के लोगों की बात कोई नहीं सुनता और चोर आसानी से उन्हें अपना निशाना बना लेते हैं विकास सिंह ने कहा कि जल्द पाली बनाकर बस्ती के युवक अपने मोहल्ले में टॉर्च, लाठी ,डंडा लेकर सीटी बजाकर पहरेदारी करेंगे । मुख्य रूप से गंगा गोप का एक मोबाइल फोन, उदय गोप का एक मोबाइल फोन, अनिल गोप एक मोबाइल फोन, सरस्वती गोप की ₹20000 के जेवरात सहित सुनीता कालिंदी का दो मोबाइल फोन, ब्लूटूथ ,हेडफोन और चार्जर बीती रात चोरी हुआ है । मौके में मुख्य रूप से विकास सिंह, संदीप शर्मा मुकेश लोहरा, कुनु गोप, रवि महाराणा, नरेश कालिंदी, सिपाही माझीं सहित मोहल्ले के लोग उपस्थित थे ।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now