ख़बर को शेयर करें।

पुलिसिंग हुई लकवाग्रस्त , मोहल्ले के नौजवान पाली बनाकर स्वयं पहरा देंगे: विकास सिंह

जमशेदपुर: उलीडीह थाना अंतर्गत कालिंदी बस्ती में बीती रात चोरों ने पूरी रात घूम कर आराम से चार मकान में घुसकर कुल पांच मोबाइल और मायके आई बेटी का गहना चोरी कर आराम से चलते बने । चोरी की घटना की शिकायत करने पीड़िता सुनीता कालिंदी सुबह उलीडीह थाना गई थाना में मौजूद अफसर ने कहा कि एक दिन बाद शाम को आइएगा तब मामला दर्ज होगा साथ ही एक फर्जी नंबर लिखवा दिया जिस पर सुनीता बार-बार फोन कर रही थी लेकिन नंबर बंद और व्यस्त बता रहा था अपने आप को ठगा हुआ महसूस करने पर स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को मोहल्ले में बुला कर मामले की जानकारी दिया ।

सूचना मिलने पर मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह को लोगों ने बताया की खुलेआम डेली लॉटरी और नशा का सामान की बिक्री कालिंदी बस्ती में होता है लोग अपना नाम गुप्त रखकर थाना में कई बार शिकायत किया हैं लेकिन नशा का सामान बेचने वाले लोगों को पुलिस शिकायतकर्ता की नाम बता देती है जिसके बाद नशा का सामान बिक्री करने वाले लोग शिकायतकर्ता से खुलेआम झगड़ा करते हैं।

बीती रात चार घरों से कुल पांच मोबाइल की चोरी हो गई इसके साथ ही मायके आई सरस्वती गोप की कान की बाली जो सोने की थी जिसकी कीमत लगभग ₹20000 थी वह भी चोरी होगी । चोरी की शिकायत करने सुनीता कालिंदी जब सुबह उलीडीह थाना पहुंची थाने में मौजूद अफसर ने सुनीता कालिंदी को दो दिन बाद आकर शिकायत करने की बात करते हुए फर्जी नंबर दे दिया मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने मौके से ही स्थानीय थानेदार को फोन कर मामले की जानकारी देते हुए डेली लाटरी सहित सारे अवैध कारोबार को बंद कराते हुए चोरी गया माल बरामद करने की बात कही ।

विकास सिंह ने कहा कि पूरी पुलिसिंग लकवा ग्रस्त हो गई है गरीब तबके के लोगों की बात कोई नहीं सुनता और चोर आसानी से उन्हें अपना निशाना बना लेते हैं विकास सिंह ने कहा कि जल्द पाली बनाकर बस्ती के युवक अपने मोहल्ले में टॉर्च, लाठी ,डंडा लेकर सीटी बजाकर पहरेदारी करेंगे । मुख्य रूप से गंगा गोप का एक मोबाइल फोन, उदय गोप का एक मोबाइल फोन, अनिल गोप एक मोबाइल फोन, सरस्वती गोप की ₹20000 के जेवरात सहित सुनीता कालिंदी का दो मोबाइल फोन, ब्लूटूथ ,हेडफोन और चार्जर बीती रात चोरी हुआ है । मौके में मुख्य रूप से विकास सिंह, संदीप शर्मा मुकेश लोहरा, कुनु गोप, रवि महाराणा, नरेश कालिंदी, सिपाही माझीं सहित मोहल्ले के लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *