जमशेदपुर :मानगो सिद्धू कान्हू स्कूल रोड रिपीट कॉलोनी में सुधा काम्प्लेक्स स्थित एक्सिस ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक नितिन वर्मा पर जानलेवा हमले किए जाने की खबर है। इस हमले में नितिन वर्मा के सर और पीठ पर कुछ धारदार औजार से हमला किया गया है जिससे वह खून से लथपथ हो गए थे। उनका एमजीएम में इलाज कराया गया है। इस संदर्भ में नितिन वर्मा के द्वारा उलीडीह थाना में प्राथमिक दर्ज कराई गई है। घटना गुरुवार दोपहर की बताई जा रही है।
पीड़ित नितिन वर्मा के मुताबिक 28 मार्च 2024 समय करीब 12 बजे वे अपने कार्यालय Axis Transport company सुधा काम्प्लेक्स oppisite- SBI Bank डिमना pardih road NH-18 डिमना थाना Olidih Mango जमशेदपुर मे थे। इसी दौरान मेरे कार्यालय में मेरे परिचित शिवम सिंह आ रहे थे। जिनसे किसी अनजान व्यक्ति कार्यालय के बाहर ही जबरन उलझने लगा। इस बात की सूचना शिवम ने उन्हें दी तो वह वहां पहुंचे तो वह अनजान व्यक्ति उनसे भी झगड़ा करने लगा और वह अपने कार्यालय में मोबाइल लेने गए तब वह शिवम सिंह से झगड़ा कर अपने अवेंजर बाइक से भागने लगा। वे और शिवम उसका पीछा करते वसुंधरा स्टेट एन एच 18 पर गए। जहां उसे अनजान व्यक्ति ने नितिन वर्मा के साथ मारपीट और गाली गलौज किया उसके हाथ में एक रेड जैसा हथियार था जिसे उसने हमला कर दिया। जिससे उनके शरीर और सर से काफी खून बहने लगा बेहोशी की हालत में चला गया। इस दौरान वह युवक भाग गया। नितिन ने कहा कि देखने पर वह उसे पहचान सकता है।
नितिन वर्मा ने थाना में लिखो आवेदन में कहा है कि उसे लड़के से उन्हें जान का खतरा है इसलिए मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाए।