शहर में एक बार फिर गैंगवार, गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया उलीडीह, गुड्डू पांडे घायल
जमशेदपुर: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन और पुलिस मुस्तैद है। इसके बावजूद अपराधी बेखौफ हैं। पुरानी रंजिश में एक घुट के द्वारा दूसरे गुट के घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग की खबर है। इस फायरिंग की घटना से लोग दहशत में हैं। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए हैं। मामले की जांच जारी है। मौके वारदात से पुलिस को कई खोखे मिले हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उलीडीह थाना क्षेत्र मानगो संजय पथ में बाइक सवार तकरीबन आधा दर्जन अपराधियों ने पुरानी रंजिश में कथित रूप से गुड्डू पांडे पर ताबड़तोड़ फायरिंग की है। इस फायरिंग की घटना में एक गोली गुड्डू पांडेय का जाँघ में लगी है. आनन फानन में गुड्डू को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जहाँ उसका इलाज चल रहा है।
यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि अपराधियों ने किस तरह घर पर पहुँच कर गुड्डू पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी।
बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश में गोली चलने की बात सामने आयी है। हालांकि गुड्डू पांडेय की छवि भी अपराध से जुड़े होने पर लोगों में चर्चा का बिषय बना हुआ है।
- Advertisement -