---Advertisement---

बागबेड़ा: स्थायी कचरा समाधान को लेकर ग्राम सभा आयोजित, विशेष ग्राम सभा बुलाने का सर्वसम्मत निर्णय

On: January 6, 2026 2:13 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: बागबेड़ा क्षेत्र में स्थायी कचरा समाधान को लेकर बागबेड़ा वायरलेस मैदान में ग्राम प्रधान चुनका माड़ी की अध्यक्षता में ग्राम सभा का सफल आयोजन किया गया। ग्राम सभा में बागबेड़ा पंचायत के पंचायत प्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।

सभा में बागबेड़ा कॉलोनी, उत्तरी, पश्चिमी, दक्षिणी, पूर्वी, मध्य एवं उत्तरी-पूर्वी बागबेड़ा पंचायतों के पंचायत सचिव एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस अवसर पर ग्राम प्रधान, मुखिया, उप मुखिया, वार्ड सदस्य, जिला परिषद सदस्य, पूर्व जिला परिषद सदस्य तथा ग्रामीणों ने कचरा उठाव के स्थायी समाधान को लेकर अपने-अपने महत्वपूर्ण सुझाव रखे।
ग्राम सभा में टाटा स्टील द्वारा सीएसआर के तहत स्थायी कचरा उठाव की व्यवस्था, स्थानीय विधायक संजीव सरदार द्वारा विधानसभा में उठाए गए सवालों पर अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी तथा कचरा फेंकने के लिए उपयुक्त स्थान सुनिश्चित करने जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
सभा के अंत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जल्द ही एक विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बागबेड़ा क्षेत्र में स्थायी कचरा समाधान के लिए अंतिम रूपरेखा तैयार की जाएगी।
ग्राम सभा में प्रमुख रूप से मुखिया नीनू कुदादा, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, किशोर सिंह, उप मुखिया संतोष ठाकुर, मुखिया धनु माड़ी, उमा मुंडा, जमुना हांसदा, गोरी टोप्पो, पंचायत समिति सदस्य सुनीता देवी, मनीषा हाईबुरु, गीतिका साहू, जलसहिया चिंतामणि, जगजीत कौर, कमला शर्मा, कुंती देवी, उप मुखिया राकेश चौबे, सुरेश निषाद, पूर्व जिला परिषद सदस्य किशोर यादव, वार्ड सदस्य सीमा पांडे, रीमा कुमारी, पूजा कुमारी, पंचायत सचिव चंद्र मोहन सोरेन, उर्मिला दोराई,अलबिला तिर्की, मनोज कुमार सोरेन सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now