---Advertisement---

पटना: गोला रोड में बेकाबू थार का कहर, आधा दर्जन लोगों को कुचला,गुस्साई भीड़ ने फूंकी गाड़ी

On: January 8, 2026 10:07 AM
---Advertisement---

पटना: बिहार की राजधानी पटना के दानापुर थाना क्षेत्र के गोला रोड में बेकाबू थार ने कहर बरपाया है।सड़क पर मौजूद और आसपास खड़े करीब आधा दर्जन लोगों को कुचल दिया. इस दर्दनाक हादसे में एक की मौत हो गई है. घटना से इलाके में अफरा-तफरी मची हुई है. इसके साथ ही लोगों में ड्राइवर को लेकर भारी गुस्सा और आक्रोश है. आक्रोशित लोगों की भीड़ ने थार में आग लगा दी है. इससे थार धू-धू कर वहीं जलने लगी. मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंच गई हैं और आग पर काबू करने के प्रयास में जुटी हैं. इसके साथ ही हालात को काबू करने के लिए कई गाड़ी पुलिस भी पहुंच गई है.
गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को इलाज के लिए तुरंत पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. पुलिस और प्रशासन की तरफ अभी तक इस हादसे में किसी के मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है लेकिन, स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है.
हादसे के बाद थार गाड़ी का चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और फरार थार चालक की पहचान करने का प्रयास कर रही है. आपको बता दें कि इस घटना के बाद लोगों में भय भर गया और लोग सड़क सुरक्षा यानी रोड सेफ्टी पर सवाल भी उठा रहे हैं. सड़कों पर चलने वाले अन्य लोगों की जान से खिलवाड़ करते तेज स्पीड वाले इन वाहनों पर लगाम लगाने की बात कह रहे हैं.
आपको बता दें कि गोला रोड में पहले भी हिट-एंड-रन की ऐसी और घटनाएं हुई हैं. इसके बाद भी इसपर लगाम लगाने में स्थानीय प्रशासन फेल दिख रहा है. ऐसी लापरवाहियों में कितने निर्दोष लोगों की जान चली जाती है. लोगों को सड़कों पर पैदल चलने में डर लगता है.

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

‘फिदायीनों की तादाद बताई तो हलचल मच जाएगी’, जैश सरगना मसूद अजहर का ऑडियो सामने आया; फिर उगला जहर

भाजपा नव नियुक्त जिला अध्यक्षों का प्रदेश कार्यालय में स्वागत समारोह आयोजित,आवश्यक दिशा निर्देश

तेनुघाट में बुद्धिजीवी विचार मंच का नववर्ष मिलन समारोह, मंत्री योगेंद्र प्रसाद तथा AISMJWA के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया हुए शामिल

गायत्री परिवार के तत्वाधान में डीएसएम स्कूल पर एक्सीलेंस काशीडीह में रक्तदान शिविर,205 यूनिट रक्त संग्रह

इंफोसिस साइंस फाउंडेशन ने उत्कृष्ट शोधकर्ताओं को इंफोसिस प्राइज़ 2025 से किया सम्मानित

सेवा ही लक्ष्य संस्था ने जुगसलाई गौरी शंकर रोड ईदगाह मैदान में 100 जरूरतमंद लोगों के बीच बांटा राशन कार्ड