पटना: बिहार की राजधानी पटना के दानापुर थाना क्षेत्र के गोला रोड में बेकाबू थार ने कहर बरपाया है।सड़क पर मौजूद और आसपास खड़े करीब आधा दर्जन लोगों को कुचल दिया. इस दर्दनाक हादसे में एक की मौत हो गई है. घटना से इलाके में अफरा-तफरी मची हुई है. इसके साथ ही लोगों में ड्राइवर को लेकर भारी गुस्सा और आक्रोश है. आक्रोशित लोगों की भीड़ ने थार में आग लगा दी है. इससे थार धू-धू कर वहीं जलने लगी. मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंच गई हैं और आग पर काबू करने के प्रयास में जुटी हैं. इसके साथ ही हालात को काबू करने के लिए कई गाड़ी पुलिस भी पहुंच गई है.
गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को इलाज के लिए तुरंत पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. पुलिस और प्रशासन की तरफ अभी तक इस हादसे में किसी के मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है लेकिन, स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है.
हादसे के बाद थार गाड़ी का चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और फरार थार चालक की पहचान करने का प्रयास कर रही है. आपको बता दें कि इस घटना के बाद लोगों में भय भर गया और लोग सड़क सुरक्षा यानी रोड सेफ्टी पर सवाल भी उठा रहे हैं. सड़कों पर चलने वाले अन्य लोगों की जान से खिलवाड़ करते तेज स्पीड वाले इन वाहनों पर लगाम लगाने की बात कह रहे हैं.
आपको बता दें कि गोला रोड में पहले भी हिट-एंड-रन की ऐसी और घटनाएं हुई हैं. इसके बाद भी इसपर लगाम लगाने में स्थानीय प्रशासन फेल दिख रहा है. ऐसी लापरवाहियों में कितने निर्दोष लोगों की जान चली जाती है. लोगों को सड़कों पर पैदल चलने में डर लगता है.
पटना: गोला रोड में बेकाबू थार का कहर, आधा दर्जन लोगों को कुचला,गुस्साई भीड़ ने फूंकी गाड़ी










