मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना के लिए 3 अगस्त से लगेगा कैंप, महिलाओं को सलाना मिलेंगे 12 हजार, जानें डिटेल

ख़बर को शेयर करें।

रांची: उप विकास आयुक्त रांची, दिनेश कुमार यादव द्वारा आज झारखण्ड मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना (JMMSY) के सम्बन्ध में (गूगल मीट ) वीडियो कॉन्फ्रेंस के द्वारा रांची जिला के प्रखंड विकास पदाधिकारी, रांची शहरी क्षेत्र के अंचल अधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा रांची, श्री रवि शंकर मिश्रा, रांची नगर निगम के सिटी मैनेजर एवं सम्बंधित सभी पदाधिकारी के साथ बैठक कर अहम दिशा-निर्देश दिये गये ।

ज्ञातव्य है कि झारखण्ड सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए एक नई योजना की शुरुआत कर दी है। इस योजना के तहत शुरुआती दौर में अड़तालीस लाख महिलाओं को जोड़ने की योजना पर काम किया जा रहा है । झारखण्ड मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना (JMMSY) सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है ।

क्या है योजना?

झारखंड मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना (JMMSY) झारखण्ड सरकार का महिला आत्मसम्मान को बढ़ावा देने के लिए एक कारगर कदम है, जिसमें 21 से 50 वर्ष की महिलाओं को रोजमर्रा की जरूरत को ध्यान में रखते हुए ₹1000 प्रतिमाह की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। योजना के तहत प्रत्येक माह की 15 तारीख तक सरकार बहनों के एकल लिंक्ड बैंक खाते में राशि क्रेडिट करेगी।

किसे मिलेगा लाभ

इस योजना के तहत लाभुकों के लिए पात्रता को सरल रखा गया है। आवेदिका झारखण्ड की निवासी हों उनकी आयु 21 वर्ष से अधिक एवं 50 वर्ष से कम की हो। आवेदिका का आधार लिंक्ड सिंगल (एकल) बैंक खाता हो। जिनका बैंक खाता आधार लिंक्ड नहीं है वे भी योजना का लाभ दिसम्बर – 2024 तक उठा सकती हैं। मतदाता पहचान पत्र और आधार कार्ड हो। आवेदिका का परिवार झारखण्ड राज्य के अंत्योदय अन्न योजना (पीला रंग का राशन कार्ड), पूर्वविक्ता प्राप्त गृहस्थ कार्ड (गुलाबी रंग का राशन कार्ड)/K-Oil राशन कार्ड (सफेद रंग का राशन कार्ड)/ हरा रंग का पृथक राशन कार्ड धारी हो।

क्या है सरकार की मंशा?

झारखण्ड सरकार ने हाल के दिनों में महिलाओं के सशक्तिकरण और उनके आर्थिक सुदृढ़ीकरण के लिए कई योजनाओं को पेश किया है। इन योजनाओं में महिलाएं केंद्र बिंदु थीं और उनके आर्थिक उन्नयन का विशेष ख्याल रखा गया था। खासकर गरीब तबके की महिलाओं को केंद्रित कर योजनाएं बनाई गई हैं।

किसे मिलेगा योजना का लाभ, क्या है पात्रता?

इस योजना के तहत लाभुकों के लिए पात्रता को सरल रखा गया है, जो निम्न हैं:-

आवेदिका झारखण्ड की निवासी हों।

आवेदन के समय महिला 21 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकी हो तथा 50 वर्ष से कम आयु की हो।

आवेदिका का आधार लिंक्ड सिंगल बैंक खाता हो। वर्तमान में जिनका बैंक खाता आधार लिंक्ड नहीं है वे भी इस योजना का लाभ दिसम्बर-2024 तक उठा सकती हैं , लेकिन इस अवधि के पश्चात आर्थिक लाभ प्राप्त करने हेतु बैंक खाता का आधार लिंक्ड कराना अनिवार्य होगा।

आवेदिका का मतदाता पहचान पत्र हो। आवेदिका का आधार कार्ड हो।

आवेदिका का परिवार झारखण्ड राज्य के अंत्योदय अन्न योजना कार्ड (पीला रंग का राशन कार्ड) / पूर्वविक्ता प्राप्त गृहस्थ कार्ड (गुलाबी रंग का राशन कार्ड) / K-Oil राशन कार्ड (सफेद राशन कार्ड) / हरा रंग का पृथक राशन कार्ड धारी हो।

योजना की अपवर्जन मानक क्या हैं?

निम्न परिस्थितियों में आवेदिका इस योजना के तहत लाभ पाने की अधिकारिणी नहीं होगी।

आवेदिका स्वयं या उनके पति, केंद्र/राज्य सरकार अथवा केंद्रीय/राज्य सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, विधिक निकाय, स्थानीय निकाय, शहरी निकाय तथा सरकार से सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थान में नियमित / स्थायीकर्मी / संविदाकर्मी / मानदेयकर्मी के रूप में नियोजित हों अथवा सेवानिवृत्ति के उपरान्त पेंशन / पारिवारिक पेंशन प्राप्त कर रहे हों।

जिनके परिवार का कोई सदस्य वर्तमान अथवा भूतपूर्व सांसद/विधायक हो।

आयकर अदा करने वाले परिवार

परिवार से अभिप्रेत है पति/पत्नी, नाबालिग बच्चे, दिव्यांग बच्चे।

जिन लाभुकों को महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, झारखण्ड, राँची द्वारा संचालित किसी अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ पूर्व से प्राप्त हो रहा हो, उन्हें इस योजना का लाभ प्रदान नहीं किया जायेगा।

ईपीएफ (EPF) धारी आवेदक महिला।

आवेदन फार्म पूरी तरह निः शुल्क है, आवेदक किसी भी झांसे में नहीं आए

झारखंड मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना (JMMSY) झारखण्ड सरकार का महिला आत्मसम्मान को बढ़ावा देने के लिए बनायी गयी है। आवेदन फार्म पूरी तरह निः शुल्क है, आवेदक किसी भी झांसे में नहीं आए, कोई किसी तरह से इसके लिए रुपया लेता है, तो इसकी सूचना सम्बंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं शहरी क्षेत्र में सम्बंधित अंचल अधिकारी को भी दे सकते हैं। फॉर्म वेबसाइट- https://www.jharkhand.gov.in/wcd  एवं https://ranchi.nic.in/ के माध्यम से भी डाउनलोड कर सकते हैं ।

ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में कैंप लगेगा

झारखंड मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना (JMMSY)

के लाभुकों का चयन बड़े पैमाने में करने को लेकर उप विकास आयुक्त रांची, श्री दिनेश कुमार यादव द्वारा बताया गया कि 3 अगस्त से 10 अगस्त 2024 तक प्रखंड और पंचायत स्तर एवं शहरी क्षेत्रों में हर वार्ड में कैंप लगाया जाएगा। उप विकास आयुक्त ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इसके लिए प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं शहरी क्षेत्र में अंचल अधिकारी योजना बना लें। वार्ड में कम से कम 50 आवेदन लेना है। इस योजना का प्रचार-प्रसार प्रखंडो में कराना शुरू कर दें और इसका प्रचार अच्छे से हो यह सुनिश्चित कर लें। आँगनबाड़ी सेविका इस योजना का प्रचार-प्रसार बड़े पैमाने में करें।

Video thumbnail
सत्या पासवान हत्याकांड: बंशीधर नगर के व्यापारियों से रंगदारी वसूली की साजिश बेनकाब,दो आरोपी गिरफ्तार
02:37
Video thumbnail
JSSC/CGL मामले में हिरासत में छात्र नेता देवेंद्रनाथ महतो कोतवाली थाना से रिहा, सुनिए क्या कहा..?
02:27
Video thumbnail
Garhwa : अंधविश्वास ने ले ली वृद्ध की जान,नाबालिग समेत तीन गिरफ्तार..जेल
01:41
Video thumbnail
रिटायर्ड रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन ने मनाया पेंशनर्स डे, ऐसे! मेंबर्स बोले...!
06:26
Video thumbnail
श्री बंशीधर नगर पंचायत क्षेत्र में कूड़ा प्रबंधन में नहीं कर रहे सुधार, हर जगह कचरे का अंबार : शैलेश
02:30
Video thumbnail
मईया सम्मान की राशि नहीं देने के बजाय भैया पर लाठीजार्च कर रही सरकार,भाजपा ने "अनंत"पर कही बड़ी बात
03:46
Video thumbnail
पलामू सांसद बीडी राम ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान जनजातीय पर्यटन को बढ़ावा देने को सवाल पूछा
03:42
Video thumbnail
विधायक की कार्यशैली पर नजर रखे जनता, 5 वर्ष गढ़वा वासियों का बर्बाद ना करें विधायक सतेंद्रनाथ- धीरज
05:09
Video thumbnail
गिरफ्तारी के बाद चंद घंटों में ही Allu Arjun को हाई कोर्ट से मिली जमानत, देखें VIDEO
01:37
Video thumbnail
गढ़वा में विधायक सतेंद्रनाथ तिवारी फूंका का पुतला; बोले- मौत पर गंदी राजनीतिक रोटी सेंकना बंद करें।
08:06
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles