मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना के लिए 3 अगस्त से लगेगा कैंप, महिलाओं को सलाना मिलेंगे 12 हजार, जानें डिटेल

ख़बर को शेयर करें।

रांची: उप विकास आयुक्त रांची, दिनेश कुमार यादव द्वारा आज झारखण्ड मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना (JMMSY) के सम्बन्ध में (गूगल मीट ) वीडियो कॉन्फ्रेंस के द्वारा रांची जिला के प्रखंड विकास पदाधिकारी, रांची शहरी क्षेत्र के अंचल अधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा रांची, श्री रवि शंकर मिश्रा, रांची नगर निगम के सिटी मैनेजर एवं सम्बंधित सभी पदाधिकारी के साथ बैठक कर अहम दिशा-निर्देश दिये गये ।

ज्ञातव्य है कि झारखण्ड सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए एक नई योजना की शुरुआत कर दी है। इस योजना के तहत शुरुआती दौर में अड़तालीस लाख महिलाओं को जोड़ने की योजना पर काम किया जा रहा है । झारखण्ड मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना (JMMSY) सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है ।

क्या है योजना?

झारखंड मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना (JMMSY) झारखण्ड सरकार का महिला आत्मसम्मान को बढ़ावा देने के लिए एक कारगर कदम है, जिसमें 21 से 50 वर्ष की महिलाओं को रोजमर्रा की जरूरत को ध्यान में रखते हुए ₹1000 प्रतिमाह की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। योजना के तहत प्रत्येक माह की 15 तारीख तक सरकार बहनों के एकल लिंक्ड बैंक खाते में राशि क्रेडिट करेगी।

किसे मिलेगा लाभ

इस योजना के तहत लाभुकों के लिए पात्रता को सरल रखा गया है। आवेदिका झारखण्ड की निवासी हों उनकी आयु 21 वर्ष से अधिक एवं 50 वर्ष से कम की हो। आवेदिका का आधार लिंक्ड सिंगल (एकल) बैंक खाता हो। जिनका बैंक खाता आधार लिंक्ड नहीं है वे भी योजना का लाभ दिसम्बर – 2024 तक उठा सकती हैं। मतदाता पहचान पत्र और आधार कार्ड हो। आवेदिका का परिवार झारखण्ड राज्य के अंत्योदय अन्न योजना (पीला रंग का राशन कार्ड), पूर्वविक्ता प्राप्त गृहस्थ कार्ड (गुलाबी रंग का राशन कार्ड)/K-Oil राशन कार्ड (सफेद रंग का राशन कार्ड)/ हरा रंग का पृथक राशन कार्ड धारी हो।

क्या है सरकार की मंशा?

झारखण्ड सरकार ने हाल के दिनों में महिलाओं के सशक्तिकरण और उनके आर्थिक सुदृढ़ीकरण के लिए कई योजनाओं को पेश किया है। इन योजनाओं में महिलाएं केंद्र बिंदु थीं और उनके आर्थिक उन्नयन का विशेष ख्याल रखा गया था। खासकर गरीब तबके की महिलाओं को केंद्रित कर योजनाएं बनाई गई हैं।

किसे मिलेगा योजना का लाभ, क्या है पात्रता?

इस योजना के तहत लाभुकों के लिए पात्रता को सरल रखा गया है, जो निम्न हैं:-

आवेदिका झारखण्ड की निवासी हों।

आवेदन के समय महिला 21 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकी हो तथा 50 वर्ष से कम आयु की हो।

आवेदिका का आधार लिंक्ड सिंगल बैंक खाता हो। वर्तमान में जिनका बैंक खाता आधार लिंक्ड नहीं है वे भी इस योजना का लाभ दिसम्बर-2024 तक उठा सकती हैं , लेकिन इस अवधि के पश्चात आर्थिक लाभ प्राप्त करने हेतु बैंक खाता का आधार लिंक्ड कराना अनिवार्य होगा।

आवेदिका का मतदाता पहचान पत्र हो। आवेदिका का आधार कार्ड हो।

आवेदिका का परिवार झारखण्ड राज्य के अंत्योदय अन्न योजना कार्ड (पीला रंग का राशन कार्ड) / पूर्वविक्ता प्राप्त गृहस्थ कार्ड (गुलाबी रंग का राशन कार्ड) / K-Oil राशन कार्ड (सफेद राशन कार्ड) / हरा रंग का पृथक राशन कार्ड धारी हो।

योजना की अपवर्जन मानक क्या हैं?

निम्न परिस्थितियों में आवेदिका इस योजना के तहत लाभ पाने की अधिकारिणी नहीं होगी।

आवेदिका स्वयं या उनके पति, केंद्र/राज्य सरकार अथवा केंद्रीय/राज्य सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, विधिक निकाय, स्थानीय निकाय, शहरी निकाय तथा सरकार से सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थान में नियमित / स्थायीकर्मी / संविदाकर्मी / मानदेयकर्मी के रूप में नियोजित हों अथवा सेवानिवृत्ति के उपरान्त पेंशन / पारिवारिक पेंशन प्राप्त कर रहे हों।

जिनके परिवार का कोई सदस्य वर्तमान अथवा भूतपूर्व सांसद/विधायक हो।

आयकर अदा करने वाले परिवार

परिवार से अभिप्रेत है पति/पत्नी, नाबालिग बच्चे, दिव्यांग बच्चे।

जिन लाभुकों को महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, झारखण्ड, राँची द्वारा संचालित किसी अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ पूर्व से प्राप्त हो रहा हो, उन्हें इस योजना का लाभ प्रदान नहीं किया जायेगा।

ईपीएफ (EPF) धारी आवेदक महिला।

आवेदन फार्म पूरी तरह निः शुल्क है, आवेदक किसी भी झांसे में नहीं आए

झारखंड मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना (JMMSY) झारखण्ड सरकार का महिला आत्मसम्मान को बढ़ावा देने के लिए बनायी गयी है। आवेदन फार्म पूरी तरह निः शुल्क है, आवेदक किसी भी झांसे में नहीं आए, कोई किसी तरह से इसके लिए रुपया लेता है, तो इसकी सूचना सम्बंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं शहरी क्षेत्र में सम्बंधित अंचल अधिकारी को भी दे सकते हैं। फॉर्म वेबसाइट- https://www.jharkhand.gov.in/wcd  एवं https://ranchi.nic.in/ के माध्यम से भी डाउनलोड कर सकते हैं ।

ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में कैंप लगेगा

झारखंड मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना (JMMSY)

के लाभुकों का चयन बड़े पैमाने में करने को लेकर उप विकास आयुक्त रांची, श्री दिनेश कुमार यादव द्वारा बताया गया कि 3 अगस्त से 10 अगस्त 2024 तक प्रखंड और पंचायत स्तर एवं शहरी क्षेत्रों में हर वार्ड में कैंप लगाया जाएगा। उप विकास आयुक्त ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इसके लिए प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं शहरी क्षेत्र में अंचल अधिकारी योजना बना लें। वार्ड में कम से कम 50 आवेदन लेना है। इस योजना का प्रचार-प्रसार प्रखंडो में कराना शुरू कर दें और इसका प्रचार अच्छे से हो यह सुनिश्चित कर लें। आँगनबाड़ी सेविका इस योजना का प्रचार-प्रसार बड़े पैमाने में करें।

Vishwajeet

रामकृष्ण मिशन विवेकानंद छात्रावास साकची में मनाया गया जेआरडी टाटा जयंती सह जड़ी बूटी दिवस

जमशेदपुर:पतंजलि योग परिवार द्वारा रामकृष्ण मिशन विवेकानंद छात्रावास साकची में महान उद्योगपति जेआरडी टाटा जयंती…

14 minutes

साउथ प्वाइंट स्कूल,पटमदा के बच्चों ने “सुधा डेयरी” का शैक्षिक भ्रमण किया

जमशेदपुर:साउथ प्वाइंट स्कूल,पटमदा में विद्यार्थियों को विद्यालय से "सुधा डेयरी" का शैक्षिक भ्रमण कराया गया।…

2 hours

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लगाया 25% टैरिफ, 1 अगस्त से होगा लागू

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से आयात होने वाली वस्तुओं पर 25% टैरिफ…

2 hours

उपायुक्त ने मझिआंव व बिशुनपुरा प्रखंड कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

गढ़वा: जिले के प्रशासनिक कार्यों की गुणवत्ता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज…

3 hours

भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे : अनंत प्रताप

अजीत कुमार रंजनबिशुनपुरा (गढ़वा): प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को साइकल वितरण समारोह कार्यक्रम का…

3 hours