मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत कंपास ऑफ एस्टीम पब्लिक स्कूल डुंगरी चाईबासा में निशुल्क परीक्षण जारी
चाईबासा :मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत कंपास ऑफ एस्टीम पब्लिक स्कूल टुंगरी चाईबासा में निशुल्क परीक्षण जारी है। झारखंड के सभी वर्ग के स्थानीय छात्र-छात्राएं युवक युवतियों के लिए सुनहरा अवसर है।
उक्त जानकारी भारतीय जनता पार्टी चाईबासा आईटी सेल के द्वारिका शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।
उन्होंने कहा कि आपके अपने क्षेत्र में मुख्यमंत्री सारथी योजना चलाया जा रहा है। झारखंड सरकार चाहती है कि जो भी छात्र-छात्राएं हैं उसको एक स्किल देकर और उसको बेहतर से बेहतर जॉब दिलाया जा सके। और झारखंड में कोई भी बेरोजगार नहीं रहे।
- Advertisement -