---Advertisement---

मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत कंपास ऑफ एस्टीम पब्लिक स्कूल डुंगरी चाईबासा में निशुल्क परीक्षण जारी

On: September 12, 2024 6:15 AM
---Advertisement---

चाईबासा :मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत कंपास ऑफ एस्टीम पब्लिक स्कूल टुंगरी चाईबासा में निशुल्क परीक्षण जारी है। झारखंड के सभी वर्ग के स्थानीय छात्र-छात्राएं युवक युवतियों के लिए सुनहरा अवसर है।

उक्त जानकारी भारतीय जनता पार्टी चाईबासा आईटी सेल के द्वारिका शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।

उन्होंने कहा कि आपके अपने क्षेत्र में मुख्यमंत्री सारथी योजना चलाया जा रहा है। झारखंड सरकार चाहती है कि जो भी छात्र-छात्राएं हैं उसको एक स्किल देकर और उसको बेहतर से बेहतर जॉब दिलाया जा सके। और झारखंड में कोई भी बेरोजगार नहीं रहे।

इस मौके पर BJP आईटी सेल नगर प्रभारी दुवारिका शर्मा , सिमरन विश्वकर्मा, रितु दास , प्रीति कुमारी, उर्मिला विश्वकर्मा, निक्की कुमारी, प्रिन्स कुमार आदि मौजूद थे।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now