ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता

गढ़वा: झारखंड सरकार की मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना के तहत गढ़वा जिले में महिला स्वयं सहायता समूहों, कृषक समूहों, लैम्प्स-पैक्स एवं एफपीओ को ट्रैक्टर और विभिन्न कृषि यंत्रों का वितरण किया गया। इसके साथ ही कृषि प्रोत्साहन योजना के तहत लघु एवं सीमांत किसानों को पंपसेट और पाइप भी दिए गए।

यह वितरण कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, भूमि संरक्षण निदेशालय रांची के निर्देश पर गढ़वा भूमि संरक्षण विभाग के द्वारा किया गया।

10 लाख के पैकेज पर 5 लाख तक अनुदान

इस योजना के तहत 34.0 से 40.0 मैक्स PTO HP PS श्रेणी के बड़े ट्रैक्टर और दो कृषि यंत्रों के संयोजन पर ₹10 लाख तक के कुल पैकेज पर 50% से 80% तक का अनुदान प्रदान किया जा रहा है, जिसकी अधिकतम सीमा ₹5 लाख निर्धारित की गई है।

समाहरणालय परिसर में हुआ वितरण

बुधवार को समाहरणालय परिसर में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी दिनेश कुमार यादव के द्वारा कांडी लैम्प्स-पैक्स के लाभुकों को ट्रैक्टर, रोटावेटर, कल्टीवेटर सहित अन्य कृषि यंत्र वितरित किए गए।

इसके अतिरिक्त रंका प्रखंड के किसान मो. रहमुद्दीन अंसारी को 90% अनुदान पर पंपसेट व पाइप प्रदान किए गए।

इस अवसर पर जिला जन संपर्क पदाधिकारी नीरज कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद और जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी चंद्रकिशोर कुमार सहित विभागीय कर्मी व लाभुक उपस्थित थे।