---Advertisement---

पालकोट: कौशल उन्नयन योजना के तहत कारीगरों को मिल रहा प्रशिक्षण, वितरित किया गया टूल किट

On: January 10, 2025 10:53 AM
---Advertisement---

विजय बाबा 

पालकोट (गुमला): शुक्रवार (10.01.2025) को ग्राम टेंगरिया प्रखंड पालकोट जिला गुमला में मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड, रांची झारखंड द्वारा प्रायोजित कौशल उन्नयन योजना के तहत पारंपरिक वाद्ययंत्र मांदर के कौशल विकास हेतु 20 कारीगरों को 50 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 20 कारीगरों के बीच टूल किट का वितरण किया गया।

टूल‌ किट वितरण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी पालकोट द्वारा कारीगरों को उन्नत किस्म का वाद्य यंत्र निर्माण करने एवं नई पीढ़ी के युवाओं को अपने परंपरागत कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही मंदार विक्री हेतु हर संभव सहयोग किया जाएगा। मांदर हमारा धरोहर है इसे आगे बढ़ाया जाएगा। गुमला जिला को मांदर का विशेष भौगोलिक पहचान बनाया जा रहा है। यह क्षेत्र पूरे देश भर में मांदर उत्पादन के लिए जाना जाएगा।

प्रखंड उद्यमी समन्वयक पालकोट द्वारा बताया गया कि 20 कारीगरों को उन्नत टूल किट का वितरण किया गया है प्रशिक्षण प्राप्त कर मांदर निर्माण में इन टूल किट का उपयोग करे कारीगरों को हरसंभव सहयोग किया जाएगा जिससे कारीगर अपना उत्पादन बढ़ा सकते है एवं अपना आय बढ़ाते हुए जीवन अस्तर में सुधार कर पाएंगे।

मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, श्री विजय उरांव, पंचायत के मुखिया श्रीमती कमला देवी, प्रखंड उद्यमी समन्वयक, पालकोट श्री सूरज महतो, प्रशिक्षण एजेंसी से श्री प्रदीप चौधरी एवं सभी मांदर कारीगर उपस्थित रहे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now