“आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत पंचायत भवन में आयोजित शिविर का शुभारंभ किया गया

ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता

◆ “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत उपायुक्त गढ़वा प्रखंड के बिरबंधा पंचायत भवन में आयोजित शिविर का शुभारंभ किया।

◆ इस दौरान उपायुक्त ने शिविर में लगे विभिन्न विभागों के स्टॉल का निरीक्षण किया, विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभुकों को आच्छादित किया एवं आमजनों की समस्याओं को सुन ऑन द स्पॉट निष्पादन का निर्देश दिया।

गढ़वा:- “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत उपायुक्त शेखर जमुआर द्वारा गढ़वा प्रखंड के बिरबंधा पंचायत भवन में आयोजित शिविर का शुभारंभ किया गया। दीप प्रज्वलित कर उपायुक्त ने विधिवत रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान जन प्रतिनिधि, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, अन्य पदाधिकारी एवं काफी संख्या में लाभुक/स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। शिविर में उपायुक्त ने संबोधित करते हुए कहा कि “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के माध्यम से जिला प्रशासन की पूरी टीम आपके पंचायत में आपके समक्ष आई है जो आपकी समस्याओं का तत्परता के साथ समाधान करेगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार की सभी महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ योग्य लाभुकों तक पहुंचे यह हमारी प्राथमिकता है। आपको जिला स्तरीय कार्यालयों का चक्कर लगाना ना पड़े इसलिए हम आपके द्वारा आए हैं। शिविर में ऑन द स्पॉट आपकी समस्याओं का निष्पादन करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा, चाहे जमीन की समस्या हो यह राशन/पेंशन की समस्या हो या फिर अन्य प्रकार की समस्या हो सभी समस्याओं का निष्पादन आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने आमजनों से अपील किया कि धैर्य बनाए रखें, आपकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन होगा, सैचुरेशन मोड में कार्य जारी है, ग्रामीण एवं जरूरतमंद जनता के लिए हम हर संभव तत्परतापूर्वक कार्य कर रहे है।


मौके पर उपायुक्त द्वारा लाभुकों को विभिन्न योजनाओं से आच्छादित किया गया। इस दौरान उन्होंने लाभुकों के बीच गर्म पोशाक का वितरण, कंबल का वितरण, पेंशन स्वीकृति पत्र वितरण, ऋण वितरण, बीज वितरण समेत अन्य योजनाओं का लाभ दिया गया। जेएसएलपीएस के चार समूह के बीच 9 लाख रुपये का ऋण वितरण किया। बिरसा सर्वधान सिंचाई योजना के दो लाभुक मंजूर अंसारी एवं हबीब बीबी के बीच स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया। रोजगार सृजन योजना के तहत मनरेगा निबंध स्वीकृति पत्र का वितरण लाभुक अकबर अंसारी, आलम अंसारी, शकील अंसारी, रीता देवी, जगदीश राम समेत अन्य के बीच किया गया, लाभुक सोनाली कुंवर ललिता कुंवर, देवंती कुंवर, मोतिया कुंवर, पनपतिया कुंवर समेत अन्य के बीच कंबल का वितरण किया गया, सर्वजन पेंशन के तहत विमला देवी, आमना बीबी समेत अन्य के बीच पेंशन स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया।

बिरसा फसल बीज वितरण के तहत ओमकार पांडे, सारा बीबी, अमेरिका विश्वकर्मा समेत आने के बीच चना बीज का वितरण किया गया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, कल्याण विभाग, आपूर्ति विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, श्रम विभाग समेत अन्य विभागों द्वारा लगाए गए शिविर का उपायुक्त द्वारा निरीक्षण किया गया। उपायुक्त ने मौके पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों को प्राथमिकता के अधार पर योग्य लाभुकों के आवेदन लेने एवं उन्हें योजनाओं का लाभ देने का निर्देश दिया गया। वहीं मौके पर उपस्थित ग्रामीणों से उपायुक्त ने समस्याएं सुनी एवं ऑन द स्पॉट समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान मौके पर मुख्य रूप से राजनीतिक पार्टी के जिला अध्यक्ष तनवीर आलम खान, मुखिया नीलम देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार नरेन्द्र नारायण, अंचल अधिकारी कुमार मयंक भूषण, पंचायत सचिव राम सुरेश राम, रोजगार सेवक प्रतिमा कुमारी, जेई भावेश रविदास, काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण/लाभुक एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Video thumbnail
गढ़वा अतिक्रमण विवाद: विधायक सतेंद्रनाथ तिवारी ने प्रशासन पर दमन और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए #garhwa
06:39
Video thumbnail
हर हर महादेव संघ ने ठंड से ठिठुरते लोगों की ली सुधि, खुशी से लोगों ने लगाया भोलेनाथ का जयकारा
01:30
Video thumbnail
उर्सुलाइन इंग्लिश मीडियम स्कूल मुरी में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया
01:57
Video thumbnail
एमके इंटरनेशनल स्कूल का तृतीय वार्षिक खेल महोत्सव संपन्न: प्रतिभाओं को मिला सम्मान और प्रोत्साहन
06:44
Video thumbnail
रिटायर्ड ट्यूब कमी से साइबर ठगोंं ने 50000 ऐसे उड़ाए लेकिन बाकी पैसे उन्होंने ऐसे बचाए!
02:30
Video thumbnail
रांची : देवेंद्र नाथ महतो का आह्वान, जेपीएससी अध्यक्ष नियुक्ति के लिए कल ट्विटर अभियान
03:31
Video thumbnail
श्री बंशीधर नगर: अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर एक्शन जारी, वसूला जुर्माना, बोले..!
03:00
Video thumbnail
मेरठ :कथा वाचक प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा में मची भगदड़, कई घायल
01:08
Video thumbnail
गढ़वा पहुंची भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने स्टेज पर लगाए ठुमके,कलाकारों को ऐसा क्यों बोली सुनिए..?
28:42
Video thumbnail
श्री बंशीधर नगर : अतिक्रमण पर प्रशासन का प्रहार: बुलडोजर से हटाए गए अवैध निर्माण
05:14
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles