“आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रखंडों में 25 नवंबर को शिविर आयोजित किये जायेंगे
गढ़वा:- “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत जिले के विभिन्न प्रखंडों में कल दिनांक- 25 नवम्बर को कांडी के सरकोनी पंचायत के बुनियादी विद्यालय सेमौरा के पास, मेराल के दुलदुलवा पंचायत भवन, बिशुनपुरा के पतिहारी में कर्बला के समीप मैदान में तथा भंडरिया के पंचायत भवन भंडरिया में आयोजित किये जायेंगे। जिसके पश्चात दिनांक- 28 नवम्बर को कांडी के पतरिया पंचायत भवन के पास, केतार के परती कुशवानी पंचायत भवन, मेराल के चामा में मदरसा के मैदान में, रंका के दूधवल के नगड़ी मैदान में, रमना के पंचायत भवन बहियार खुर्द, सगमा के पंचायत सचिवालय कटहर कलां में, डंडा के भिखही पंचायत भवन तथा नगर ऊंटारी के मध्य विद्यालय बिलासपुर में आयोजित किये जायेंगे। दिनांक- 29 नवंबर को गढ़वा प्रखंड के छतरपुर पंचायत भवन में, धुरकी के खाला पंचायत सचिवालय में, मंझिआंव के टड़हे पंचायत भवन में, चिनिया के बेता पंचायत भवन में, भवनाथपुर के चपरी पंचायत भवन में, रमकंडा के चेटे पंचायत भवन में तथा डंडई के पंचायत भवन करके में शिविर आयोजित किये जाएंगे। दिनांक- 30 नवंबर को बरगढ़ प्रखंड के बरगढ़ पंचायत के प्राथमिक विद्यालय महुआटीकर में, कांडी के रानाडीह पंचायत भवन में, मेराल के खोरीडीह मध्य विद्यालय में, रंका के चुतरु पंचायत भवन में, डंडा के छप्परदागा पंचायत भवन में एवं गढ़वा के चिरौनजीया पंचायत भवन में आयोजित किए जाएंगे।
- Advertisement -