गढ़वा :- बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी” के तत्वाधान में DDUGKY के तहत स्वरोजगार ट्रेनिंग हेतु बिशुनपुरा प्रखंड से कुल सात युवक युवती हुए गढ़वा जिला केलिए रवाना। जहां DDUGKY के तहत् स्वरोजगार ट्रेनिंग जैसे सिलाई, इलेक्ट्रीसियन, नर्स असिस्टेंट की ट्रेनिंग केलिए सभी को जिला मुख्यालय भेजा गया।
जहां रूकसार बेगम पिता बाबर अंसारी ग्राम पतिहारी, तौहीद अंसारी पिता मोजिब आलम ग्राम दर, राशिद अंसारी पिता मोजाहिम अंसारी ग्राम पतिहारी, लक्ष्मी कुमारी पिता शिव बेदिया ग्राम दर एवं 3 अन्य युवक युवती शामिल हैं। वहीं इनके रोजगार ट्रेनिंग को लेकर सरकार इलेक्ट्रिशियन केलिए रस्तौगी छत्तीसगढ़, सिलाई केलिए रांची साही एक्सपोर्ट, नर्स असिस्टेंट केलिए रस्तौगी छत्तीसगढ़ ट्रेनिग सेंटर रखा गया है।
बिशुनपुरा / अजीत कुमार रंजन