गढ़वा : जयसवाल समाज के तत्वावधान में भगवान श्री बलभद्र जी व श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन जी की पूजा विधि विधान से की गयी

On: September 24, 2023 12:06 PM

---Advertisement---
गढ़वा : कलवार ब्याहुत जयसवाल समाज के द्वारा मेलोडी मंडप गढ़वा दया जी के परिसर में आज दिनांक 24 सितंबर 2023 रविवार को भगवान श्री बलभद्र जी एवं भगवान श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन जी का पूजा विधि विधान से किया गया जिसमें पूजा से लेकर सारी व्यवस्था तक समाज के मुख्य महामंत्री नंदलाल प्रसाद जी अध्यक्ष विनोद कुमार जायसवाल नेताजी सदस्यता प्रभारी राकेश कुमार उपाध्यक्ष दयाशंकर गुप्ता राजेश गुप्ता फंटूश बाबू बृज बिहारी प्रसाद आदि की भूमिका सक्रिय रहे ꫰
पूजा कार्यक्रम के बाद मेलोडी मंडप में दयाशंकर गुप्ता जी एवं बसंत जी के द्वारा श्री गणेश वंदना भजन की प्रस्तुति की गई ꫰ तत्पश्चात एंकरिंग मंच संचालन कोमल स्वरूप के द्वारा की गई ꫰
भक्ति नृत्य सुप्रिया कुमारी भावना कुमारी भूमि गुप्ता संवि कुमारी आदि के द्वारा की गई ꫰ अशोक कुमार सक्षम कुमार आदि के द्वारा पोयम कविता का स स्वर पाठ किया गया
समाज के संरक्षक डॉ मुरली प्रसाद गुप्ता जी ने कहा कि समाज में महिलाओं की उपस्थिति पुरुषों से ज्यादा देखी गई ꫰
महिला वर्ग एवं उनके परिवार के अन्य सदस्यों के बीच काफी उत्सुकता थी यह विशेष खुशी की बात है पूर्व की अपेक्षा समाज में विशेष जागरूकता आई है ꫰
बेटी दिवस के अवसर पर महिलाओं को केंद्र सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण आरक्षण बिल का स्वागत किया गया ꫰
समाज के महासचिव नंदलाल प्रसाद जी ने कहा कि समाज में भगवान श्री बलभद्र जी एवं श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन जी कुल देवता की पूजा प्रतिवर्ष करना चाहिए ꫰
समाज के संरक्षक जोखू प्रसाद जी ने कहा कि बेटियां है तो पूरा जग है बेटियां मां बहन एवं पूरा परिवार है बेटियों को आगे बढ़ाएं उन्हें शिक्षित करने का कार्य करते रहें ꫰
पूर्वजों की देन है की हम सभी उनके वंशज हैं इन्हें कभी नहीं भूलना चाहिए प्रत्येक घरों में प्रतिदिन पूजा करें आशीर्वाद ग्रहण करें ꫰
समाज में जागरूकता लाएं, एक दूसरे के मददगार बने ꫰
समाज अध्यक्ष विनोद जायसवाल जी ने कहा कि कमेटी को मजबूत करने की पहल की गई है सभी के सहयोग से शादी विवाह का भी कार्यक्रम करेंगे आर्थिक सामाजिक हर तरह का सहयोग समाज के लोग के द्वारा मिलता रहेगा ꫰
हम सभी अगले वर्ष पूजन के अलावा महिला मंडली कमेटी युवा समाज तरुण समाज बेटियों का समाज आदि के द्वारा जागरूकता लाते हुए पुरुष वर्ग के सहयोग से धूमधाम एवं विधि विधान से शादी विवाह करेंगे जिससे समाज को प्रेरणा मिलती रहेगी ꫰
महिला कमेटी की उपाध्यक्ष पुष्पा गुप्ता ने कहा कि बेटियों से पूरा समाज का निर्माण होता है बेटियां वंश को बढ़ाती हैं इसलिए इन्हें समाज में आगे बढ़ने का कार्य निरंतर किया जाना चाहिए सरकार के द्वारा भी महिलाओं के लिए पहल किया गया है सभी जागरूक होकर घर एवं समाज को सफलता प्रदान करें ꫰
जिसमें लोगों ने कहा कि समाज में पूर्व की अपेक्षा काफी बदलाव आया है रूढ़िवादिता अंधविश्वास का नाश होता जा रहा है ꫰
उपाध्यक्ष पी एन गुप्ता जी राजेश गुप्ता जी फंटूश बाबू एवं तलवार ब्यावर जायसवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष शिवपूजन प्रसाद जी नवादा महिला अध्यक्ष विनीता आनंद जी कंचन जायसवाल आदि ने अपने विचार प्रकट किया ꫰
कार्यक्रम की शुरुआत के बाद दया जी एवं बसंत जी द्वारा कई तरह के भजन की प्रस्तुति की गई जो काफी सराहनीय थे ꫰
मुख्य रूप से अध्यक्ष विनोद जायसवाल जी, नंदलाल प्रसाद जी, जोखू प्रसाद जी, डॉक्टर मुरली प्रसाद गुप्ता जी, राजेश गुप्ता, दयाशंकर गुप्ता, अजय आनंद, आशीष गुप्ता, ऋषभ जायसवाल, डॉ वीरेंद्र जायसवाल, अरविंद जायसवाल, घनश्याम प्रसाद, पुतुल बाबू, भारत कलवार, राजीव जायसवाल, बबलू बाबू, अरुण जायसवाल, दिनेश प्रसाद, शशि शेखर गुप्ता, पारस गुप्ता, रविंद्र जायसवाल, भूप्रसाद दीपक कुमार, क्षितिज स्वरूप, अर्णव जायसवाल, वृश्चिक जायसवाल, अतुल कुमार, मोहित गुप्ता, आदित्य कुमार, मनीष कुमार, रवि जायसवाल, हर्ष जयसवाल, शुभम जायसवाल, सत्यम कुमार, अनमोल जायसवाल, नवीन कुमार, अजय कुमार गुप्ता, रीमा स्वरूप, पल्लवी पुंज, वर्षा जैस्वाल, किरण गुप्ता शालिनी गुप्ता, सविता जैसवाल, मीरा जैसवाल, रंजना जायसवाल, रितु जायसवाल, पुष्पा गुप्ता, विजय टॉक आदि उपस्थित थी ꫰