युवा के तत्वाधान में जुबली पार्क से शुरू हुई ‘आओ मिलकर पढ़ें’अनोखी अभियान

Estimated read time 0 min read
Spread the love

जमशेदपुर:पढ़ने की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सामाजिक संस्था यूथ यूनिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन युवा और फेसबुक ग्रुप जे एम पी की नई पहल हुई । सार्वजनिक स्थल जुबली पार्क में सामूहिक रूप से किताब पढ़ने के लिए आज 15 लोग जुटे।

वर्णाली चक्रवर्ती ने बताया कि लोग मोबाइल के कारण किताबों से दूर हो रहे हैं। इसलिए यह पहल की गई है। हम अभिभावकों की जिम्मेदारी है कि खुद भी पढ़ें और बच्चों को भी पढ़ने के लिए प्रेरित करें। यह सांकेतिक पहल लोगों को पढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।

यह कार्यक्रम हर महीने तीसरे रविवार को आयोजित की जाएगी।

कार्यक्रम में युवा के संस्थापक एवं टांगराईन विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविंद तिवारी ने कहा कि नहीं पढ़ने के कारण लोगों में सोचने की शक्ति कम हो रही है। सृजन क्षमता घट रही है।, कार्यक्रम में नरेंद्र कुमार ,मनविंदर कौर , सपत्नीक सुभोजित घोष, अर्पिता श्रीवास्तव, अपने बच्चों के साथ जे एम‌ पी की नीता बोस , अपने बेटे के साथ शिवानी गिरी तथा कई बच्चे आदि उपस्थित थे।